Best Glory Casino in Bangladesh and India!

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही है लूट की आंधी

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही है लूट जहां झुग्गी-वहीं मकान के आधार पर दलित-गरीबों के लिये आवास नीति बने –  धीरेन्द्र झा पटना से विशद कुमार। पटना में आज 28 फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेग्रामस के महासचिव कॉ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर …

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही है लूट की आंधी Read More »

Cpiml Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही है लूट

जहां झुग्गी-वहीं मकान के आधार पर दलित-गरीबों के लिये आवास नीति बने –  धीरेन्द्र झा

पटना से विशद कुमार। पटना में आज 28 फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेग्रामस के महासचिव कॉ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा (खेग्रामस) और मनरेगा मज़दूर सभा का संयुक्त प्रदर्शन विधानसभा के समक्ष 3 मार्च को होगा। इस धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के दलित, गरीबों, मज़दूरों और प्रवासी मज़दूरों के वास आवास, जमीन-मज़दूरी, राशन-पेंशन और शिक्षा-स्वास्थ्य के सवालों को उठाया जाएगा।

नई आवास नीति बनाने की मांग

संगठन ने मांग की है कि जहां झुग्गी, वहीं मकान के आधार पर नई आवास नीति बनाये सरकार।

संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, माले विधायक दल के नेता व खेग्रामस नेता महबूब आलम तथा खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव व फुलवारी विधायक गोपाल रविदास भी उपस्थित थे।

गरीब बसाओआंदोलन

खेग्रामस नेताओं ने कहा कि बिहार में 50 लाख से ज्यादा ऐसे गरीब परिवार हैं, जो जहां बसे हैं उसका मालिकाना हक उस जमीन पर नहीं है। आज़ादी के बाद 1948 में पीपी एक्ट बना था जिसमें गरीबों को बासगीत पर्चा का प्रावधान लाया गया था। आज की स्थिति में शहर और देहात के लिए एक समेकित आवास कानून बनाने की जरूरत है। गांव-पंचायतों और शहरों में चल रहे ‘गरीब बसाओ’ आंदोलन के मद्देनजर इस सवाल को विधानसभा में मज़बूती से उठाया जाएगा।

भाकपा माले के विधायक, जो खेग्रामस के भी नेता हैं, इसकी अगुवाई करेंगे। खेग्रामस और मनरेगा मज़दूर सभा के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आज नेताओं ने इसकी घोषणा की।

नेताओं ने कहा कि पेंशन और राशन की मासिक गारंटी के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों के लड़के-लड़कियों को स्मार्ट फोन दे सरकार ताकि वे भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट की आंधी चल रही है। बूढ़े-बुढियों, विकलांगों और विधवाओं को कई कई महीने से पेंशन नही चल रहे हैं। राशन की होम डिलीवरी की घोषित व्यवस्था से सरकार भाग रही है।

आगे नेताओं ने कहा कि मनरेगा मज़दूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम मज़दूरी देना श्रम कानून का उलंघन है। मनरेगा में लूट पर लगाम लगे, 200 दिन मज़दूरों को काम मिले और 500 रुपये दैनिक मज़दूरी की व्यवस्था हो।झारखण्ड सरकार ने मनरेगा मज़दूरी 225 रुपये की है जबकि बिहार के मज़दूरों को मात्र 194 रुपये मिलते हैं।

उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों और कृषि से जोड़ने की मांग की है।

इस मौके पर बोलते हुए खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि दलित-गरीबों के जमीन-आवास की बात जब विधानसभा में माले के विधायकों के जरिये उठाया जाता है तो मुख्यमंत्री तिलमिला जाते हैं। ऐसा इसलिये होता है कि उन्हें अपना अपराध याद आने लगता है कि उन्होंने भूमि सुधार आयोग की अनुशंसाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया और भूमिहीनों को 5 डिसमिस जमीन देने की घोषणा से भाग खड़े हुए। हज़ारों शतकीय आयु के वृक्षों की कटाई करने वाली पर्यावरण विरोधी सरकार गरीबों को उजाड़ने के लिये पर्यावरण का रोना रोती है। गरीबों के वास आवास की रक्षा हो और नदियों-तालाबों की उड़ाही हो-संरक्षण हो की नीतियों के आधार पर खेग्रामस गरीब बसाओ आंदोलन चलाती है। गरीब बसाओ-तालाब बचाओ के हम आंदोलनजीवी हैं। तालाब और नदियों को सबसे खतरा सत्ता संरक्षित भमाफि़यों से है जिसे सबसे ज्यादा तालाब की संख्या वाले दरभंगा-मधुबनी में समझा जा सकता है।

नेताओं ने मांग की है कि अंग्रेजों के समय हुए पहले सर्वे के आधार पर तालाबों और नदियों के नक्शे सरकार सार्वजनिक करे और जल नल और हरियाली योजना में मची लूट की जांच किसी पर्यावरण एक्सपर्ट संस्था से कारवाई जाएं।

हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.

Scroll to Top