Loss of crop due to locusts to the reporter, Farmer threatened to be sent to jail
Advertisment
नई दिल्ली, 27 जनवरी 2020. क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की कब्र खोदने की कसम का रखी है। जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे तो ऐसा ही लग रहा है।
किसान नेता रमनदीप सिंह मान ने इस बावत लगातार कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया
“अभी बीकानेर के एक किसान अवतार सिंह से बात की, उन्होंने एक रिपोर्टर को टिड्डियों के कारण फसल के नुकसान को दिखाने की हिम्मत की और अब पुलिस उसे "एसपी का प्रेशर है" कहकर झूठे धारा 151 पुलिस केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
क्या यह उचित है?
कृपया मदद करें
@ ashokgehlot51
@SachinPilot
@hanumanbeniwal”
Advertisment
उन्होंने ट्वीट किया
“राजस्थान कृषि विभाग ने किसान अवतार सिंह को एक मामले में धमकी देते हुए आरोप लगाया कि "सरकारी अधिकारियों की नौकरी में दखल दिया है", अब पुलिस कल उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कह रही है कि वे उन्हें धारा 151 के लिए गिरफ्तार करेंगे। उनकी एकमात्र गलती थी, रिपोर्टर को अपनी फसल का नुकसान दिखाना।“
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा,
Advertisment
“राजस्थान सरकार द्वारा टिड्डियों के कारण फसल क्षति मुआवजे या किसी अन्य सहायता को भूल जाओ, अब किसानों को एफआईआर के साथ धमकी दी जा रही है, अगर वे संवाददाताओं को अपने खेतों को दिखाते हैं! अवतार सिंह किसान को पुलिस ने बुलाया है क्योंकि उसने अपने खेतों को एक रिपोर्टर को दिखाने की हिम्मत की है।“
Advertisment
Just spoke to Avtar Singh, a farmer #Bikaner, he dared to show #crop loss due to #locusts to a reporter & now police is threatening him to implicate him in false sec 151 police case, saying "S.P ka pressure hai"
Is this fair ?
1'st #Rajasthan#agri department threatened Avtar Singh #farmer with a case alleging that he "interfered with Govt Officers job", now Police is asking him to surrender tomorrow saying that they will arrest him under sec-151. His only fault was to show his crop loss to d reporter
Forget #crop loss compensation due to #locusts by the Rajasthan Govt or any other help, now #farmers r being threatened with FIR's, if they show their decimated fields to reporters ! Avtar Singh #farmer has been summoned by the Police as he dared to show his fields to a reporter.