Advertisment

गहलोत ने कांग्रेस की कब्र खोदने की कसम खा रखी है ? रिपोर्टर को टिड्डियों से फसल का नुकसान दिखाने पर किसान को जेल भेजने की धमकी का आरोप

author-image
hastakshep
27 Jan 2020
गहलोत ने कांग्रेस की कब्र खोदने की कसम खा रखी है ? रिपोर्टर को टिड्डियों से फसल का नुकसान दिखाने पर किसान को जेल भेजने की धमकी का आरोप

Loss of crop due to locusts to the reporter, Farmer threatened to be sent to jail

Advertisment

नई दिल्ली, 27 जनवरी 2020. क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की कब्र खोदने की कसम का रखी है। जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे तो ऐसा ही लग रहा है।

किसान नेता रमनदीप सिंह मान ने इस बावत लगातार कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया

“अभी बीकानेर के एक किसान अवतार सिंह से बात की, उन्होंने एक रिपोर्टर को टिड्डियों के कारण फसल के नुकसान को दिखाने की हिम्मत की और अब पुलिस उसे "एसपी का प्रेशर है" कहकर झूठे धारा 151 पुलिस केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

क्या यह उचित है?

कृपया मदद करें

@ ashokgehlot51

@SachinPilot

@hanumanbeniwal”

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया

“राजस्थान कृषि विभाग ने किसान अवतार सिंह को एक मामले में धमकी देते हुए आरोप लगाया कि "सरकारी अधिकारियों की नौकरी में दखल दिया है", अब पुलिस कल उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कह रही है कि वे उन्हें धारा 151 के लिए गिरफ्तार करेंगे। उनकी एकमात्र गलती थी, रिपोर्टर को अपनी फसल का नुकसान दिखाना।“

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा,

Advertisment

“राजस्थान सरकार द्वारा टिड्डियों के कारण फसल क्षति मुआवजे या किसी अन्य सहायता को भूल जाओ, अब किसानों को एफआईआर के साथ धमकी दी जा रही है, अगर वे संवाददाताओं को अपने खेतों को दिखाते हैं! अवतार सिंह किसान को पुलिस ने बुलाया है क्योंकि उसने अपने खेतों को एक रिपोर्टर को दिखाने की हिम्मत की है।“

 

 

Advertisment

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें