Lubbe Lubab: Bull has become the biggest reason for Yogi-Modi's victory in UP elections
Advertisment
यूपी चुनाव में योगी-मोदी की जीत की सबसे बड़ी वजह
Advertisment
यूपी चुनाव में जब छुट्टा साँड़ों की बात की जाने लगी तो हमें लगा कि यदि साँड़ मोदी-योगी की हार का विषय बन सकते हैं, तब तो कहा जा सकता है कि चुनाव होने का मतलब ही है, इस युगल की हार।
Advertisment
पर अब पता लगा कि हम बिल्कुल उल्टा ही समझ रहे थे।
Advertisment
साँड़ तो इस युगल की हार का नहीं, बल्कि जीत का सबसे बड़ा हेतु बन गया था।
Advertisment
मोदी ने क़समें खा खाकर लोगों को बता दिया था कि गाय-बैल का गोबर आगे उनके घर में धन बरसायेगा।
Advertisment
और लोग !
गोबर से बरसते सोने के सपनों में ऐसे खो गए कि उन्हें बाक़ी सारे दुख कष्ट भी उनकी मुक्ति का आनंद देने लगे।
नदियों में बहती प्रियजनों की लाशें अमृत सागर में नहाती हुई स्वर्ग की ओर जाती दिखाई देने लगीं।
बेरोज़गारी !
घर पर आराम से बैठे कर सरकार के चार पैसों और पोटली भर राशन पा कर भजन-कीर्तन करती वृंदावन की विधवाओं के आनंद का अहसास कराने लगी।
लोग मन ही मन हरि-कीर्तन में झूमने लगे।
मंदिरों में विराजते मोदी-सम विग्रहों से एकाकार हो गए!