Lucknow Clock tower: CPI (Ml) condemns lathicharge on women
Advertisment
लखनऊ, 19 मार्च। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने आज यहां घंटाघर पर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ दो महीने से भी ज्यादा समय से धरनारत महिलाओं पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा की है।
पार्टी ने कहा है कि बुजुर्ग महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया और कई महिलाएं तो बेहोश हो गईं, जो दिखाता है कि योगी सरकार निरंकुश हो गई है।
आज यहां जारी बयान में पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण महिला आंदोलनकारियों और समर्थकों पर एक-के-बाद-एक मुकदमे लादने व उन्हें डराने की कवायद करने के बाद योगी सरकार लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कराने के लिए दमन की सारी हदें पार कर गई है।
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश सफल नहीं होगी और निहत्थी महिलाओं पर लाठी चलवाने वाली सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।