स्कूल से छुट्टी की ताज़ा ख़बर | Breaking News School College Chhutti 2023
लखनऊ, 9 जनवरी 2023 लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने पूर्व के आदेशानुसार 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। कक्षा 9 से 12 तक के जिन छात्रों की प्री बोर्ड/ प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं है, उनके लिए 9 से 11 जनवरी तक कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं क्लास के जिन छात्रों के प्री बोर्ड/प्रैक्टिकल एक्जाम 9 जनवरी से 11 जनवरी तक हैं, उनके लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी ठंड से बचाव
कक्षाओं में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कमरे में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए।
खुले में नहीं बैठाए जाएंगे छात्र
कक्षा/प्रैक्टिकल/परीक्षा के लिए छात्रों को बाहर खुले में नहीं बिठाया जाएगा। स्कूल अनिवार्य अनिवार्य नहीं है और यह सलाह दी गई है कि छात्रों को रंगीन गर्म कपड़ों में आने पर भी प्रवेश दिया जाना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Lucknow schools closed due to cold wave, classes will run online