Advertisment

यम की जगह नेता श्रीमान ! हस्तक्षेप साहित्यिक कलरव में मक्खन मुरादाबादी

author-image
hastakshep
03 Nov 2020
यम की जगह नेता श्रीमान ! हस्तक्षेप साहित्यिक कलरव में मक्खन मुरादाबादी

Advertisment

Makkhan Moradabadi in hastakshep Sahityik Kalrav

Advertisment

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2020. हस्तक्षेप डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल के साहित्यिक कलरव अनुभाग में आज प्रख्यात व्यंग्यकार मख्खन मुरादाबादी का काव्यपाठ प्रसारित किया गया है।

Advertisment

यह जानकारी देते हुए हस्तक्षेप साहित्यिक कलरव के संयोजक डॉ. अशोक विष्णु शुक्ला एवं डॉ. कविता अरोरा ने बताया कि अब हस्तक्षेप साहित्यिक कलरव नए रंग-रूप में सामने है। अब इसमें काव्य-पाठ, कहानी पाठ, आलोचना, संस्मरण, यात्रा वृतांत आदि भी सम्मिलित किए जाएंगे और इसका प्रसारण अब साप्ताहिक न होकर समय-समय पर निरंतर होगा।

Advertisment

जानिए कौन हैं मक्खन मुरादाबादी | Makhhan Moradabadi biography in hindi

Advertisment

12 फरवरी 1951 को मुरादाबाद जनपद की तत्कालीन तहसील और वर्तमान में जिला संभल के अंतर्गत ग्राम ततारपुर रोड में जन्मे मक्खन मुरादाबादी का असली नाम डॉक्टर कारेंद्र देव त्यागी है। हिंदी विषय में पीएचडी डॉ. मक्खन मुरादाबादी ने हास परिहास मासिक पत्रिका का संपादन हुल्लड़ मुरादाबादी के साथ किया ।

Advertisment

1979 से 1993 तक रोहिलखंड विश्वविद्यालय m.a. प्रीवियस हिंदी के पाठ्यक्रम में सम्मिलित हुए निबंध संग्रह “निबंध लालित्य” का प्रोफ़ेसर महेंद्र प्रताप के साथ संपादन किया। जिला साक्षरता अभियान मुरादाबाद की पत्रिका अक्षर ज्योति का माहेश्वर तिवारी के साथ संपादन किया।

Advertisment

उपलब्धियां

अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में 1971 से सतत कविता पाठ।

दूरदर्शन के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कविता पाठ

राष्ट्रीय व आकाशवाणी रामपुर से कविताओं, वार्ताओं और परिचर्चाओं का नियमित प्रसारण तथा अनेक आकाशवाणी केंद्रों द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सहभाग

देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं प्रकाशित

हास्य व्यंग्य कविता के कई प्रतिष्ठित काव्य संग्रह में कविताएं समाहित तथा हास्य व्यंग कविता पर हुए कई शोध ग्रंथों में कवि और कविताओं का मूल्यांकन

सदस्य

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान (एक कार्यकाल)

आकाशवाणी रामपुर सलाहकार समिति (3 कार्यकाल)

जनपद मुरादाबाद साक्षरता अभियान का संस्थापक कार्यकारिणी सदस्य

जिला कृषि एवं सांस्कृतिक समिति का संस्थापक सदस्य

सम्मान व पुरस्कार

युवा प्रतिष्ठान उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 1986

भावना साहित्यिक एवं सामाजिक परिषद अमरोहा द्वारा भावना श्री सम्मान 1986

ब्राह्मण सभा मुरादाबाद द्वारा नागरिक अभिनंदन 1995

आदर्श का संगम मुरादाबाद द्वारा प्रोफेसर महेंद्र प्रताप स्मृति सम्मान 2010

प्रणाम भारत लखनऊ द्वारा स्वर्गीय राम सुमेर एवं धर्मा देवी वर्मा स्मृति प्रणाम सम्मान 2014

मानस मंच कानपुर बालक बालक राम आहूजा स्मृति सम्मान 2017

अंतरराष्ट्रीय हिंदी कलर्स संगम संभल द्वारा हिंदी सेवी सम्मान 2018

संप्रति

महामंत्री सवेरा हिंदी साहित्य एवं उर्दू अदब की संस्था मुरादाबाद

संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश

स्वतंत्र लेखन एवं शोध कार्य

Advertisment
Advertisment
Subscribe