Meerut to Delhi tractor march on completion of 100 days of farmer protest
नई दिल्ली, 04 मार्च 2021. दिल्ली की सीमाओं पर पिछली 26 नवंबर 2020 से जारी किसान आंदोलन के 100 दिन होने पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से ट्रैक्टर मार्च शुरू होगा।
Farmers protest india latest news
किसान एकता मोर्चा (Kisan Ekta Morcha) के सत्यापित फेसबुक पेज पर पोस्ट एक सूचना के अनुसार, किसान संघर्ष के 100 दिन पूरे होने पर उतर प्रदेश के मेरठ के रामराज से संयुक्त मोर्चा द्वारा एमएसपी अधिकार यात्रा एवं काले कानून रद्द करो को लेकर ट्रैक्टर मार्च शुरू होगा, जिसमें 200 से अधिक ट्रैक्टर निरंतर चलेंगे।
How many farmers are protesting in india
यह यात्रा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड 16 जनपदों से होकर गुजरेगी एवं जगह-जगह पर छोटी सभा कर लोगों को काले कानून एवं एम एस पी पर जागृत किया जाएगा।
यह यात्रा 27 मार्च को गाजीपुर में समाप्त होगी। यात्रा संयुक्त मोर्चा के बैनर पर हो रही है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें