Microsoft joins LG to promote Xbox Series Gaming Console
नई दिल्ली 22 नवंबर 2020. माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज एक्स गेमिंग कोन्सोल को प्रोमोट करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स से हाथ मिलाया है।
एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और एलजी के सीरीज एक्स टीवी, ओलेड लाइनअप दोनों डॉल्बी विजन (एचडीआर) और डॉल्बी ऑटमॉस को सपोर्ट करते हैं।
Mobile and gadgets news
जानकारी के मुताबिक नयी साझेदारी हालांकि कुछ ही बाजारों तक सीमित है। इसमें यूरोप, अफ्रीका, मध्यपूर्व और एशिया पैसेफिक शामिल हैं।
देशों की बात की जाए तो माइक्रोसॉफ्ट और एलजी आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आयरलैंड, इजरायल, इटली और भारत में साथ मिलकर काम करेंगे।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें