पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने बता दिया उज्ज्वला योजना का सच, 4.13 करोड़ लोगों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर!

hastakshep
02 Aug 2022
पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने बता दिया उज्ज्वला योजना का सच, 4.13 करोड़ लोगों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर!

4 करोड़ से अधिक लोगों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर!

नई दिल्ली, 02 अगस्त 2022. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली (Minister of State for Petroleum and Natural Gas Rameshwar Teli) ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया है कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लोगों ने एक बार भी रसोई गैस को रिफिल नहीं कराया है।

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के एक सवाल के उत्तर में राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये जानकारी दी।

इस पर केंद्र सरकार को घेरते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया

“उज्ज्वला "प्रचार" योजना का झांसा मोदी सरकार के आंकड़ों से ही उजागर होता है।

FY21-22 में, 2 Cr+ लोग LPG की सिंगल रिफिल का खर्च नहीं उठा सकते थे, जबकि 2.11 Cr ने इसे केवल एक बार रिफिल किया।

मोदी जी, रीफिल की लागत ₹1053 और नगण्य सब्सिडी के साथ आपने गरीब भारतीयों को अंधकार युग में धकेल दिया है!”

https://twitter.com/LoPIndia/status/1554126552433995781



Minister of State for Petroleum told the truth of Ujjwala scheme

अगला आर्टिकल