Advertisment

राज्यों को कोयला आयात करने के सभी आदेश निरस्त करने की पावर इंजीनियर्स की पीएम से अपील

author-image
hastakshep
26 Jul 2022
भारत में कोयला बिजली परियोजनाओं को मिलने वाला बैंक लोन घट रहा है

Advertisment

राज्यों के बिजली घरों को कोयला आयात करने के केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के सभी आदेश निरस्त करने की पावर इंजीनियर्स फेडरेशन की प्रधानमंत्री से अपील:

Advertisment

केंद्रीय कोयला मंत्री द्वारा 25 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए लिखित उत्तर के संदर्भ में पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Advertisment

Ministry of Power should withdraw coal import instructions in light of Coal Ministers reply in Parliament that there is no shortage of coal

Advertisment

लखनऊ, 26 जुलाई 2022. ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक पत्र भेजकर प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है जिससे केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा राज्यों के बिजली घरों को 10% कोयला आयात करने के लिए जारी किए गए सभी निर्देश तत्काल निरस्त किये जा सकें।

Advertisment

फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को यह पत्र केंद्रीय कोयला मंत्री द्वारा 25 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए एक लिखित उत्तर के बाद लिखा है जिसमें कोयला मंत्री ने यह कहा है कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोयले का उत्पादन 31% बढ़ा है।

Advertisment

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि 7 दिसंबर 2021 को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने 10% कोयला आयात करने की सलाह दी। इसके बाद 28 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने राज्यों को कोयला आयात हेतु एक समयबद्ध निर्देश दिया कि कोयला आयात करना तुरंत प्रारंभ किया जाए और इसकी मात्रा का 50% 30 जून तक, 40% 31 अगस्त तक और शेष 10% 31 अक्टूबर तक आयात करना सुनिश्चित किया जाये। इस निर्देश में यह भी लिखा गया कि जो राज्य 15 जून 2022 तक कोयला आयात करना प्रारंभ नहीं करेंगे इनका घरेलू कोयले का आवंटन 05% कम कर दिया जायेगा।

Advertisment

प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में शैलेन्द्र दुबे ने लिखा है कि 25 जुलाई को राज्यसभा में डॉक्टर सी एम रमेश के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने साफ तौर पर कहा है कि देश में कोयले का कोई संकट नहीं है। वर्ष 2021- 22 में 778.19 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ जबकि वर्ष 2020-21 में 716.083 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में जून तक 204.876 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ जो इसी अवधि में पिछले वर्ष 156.11 मिलियन टन कोयले की तुलना में 31% अधिक है।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए इस लिखित उत्तर से स्पष्ट हो जाता है कि कोयले का कोई संकट न होते हुए भी राज्यों के बिजली घरों पर कोयला आयात करने का अनावश्यक तौर पर अनैतिक दबाव डाला गया।

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पत्र में कहा है कि चूंकि राज्यों पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा अनावश्यक तौर पर बेजा दबाव डालकर कोयला आयात कराया जा रहा है जो घरेलू कोयले की तुलना में लगभग 10 गुना महंगा है अतः केंद्रीय कोयला मंत्री के वक्तव्य के बाद अब जरूरी हो गया है कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा कोयला आयात करने संबंधी दिए गए सभी निर्देशों को तत्काल निरस्त किया जाए।

फेडरेशन ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्यों को कोयला आयात करने हेतु केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने विवश किया अतः आयातित कोयले का पूरा खर्च केंद्रीय विद्युत मंत्रालय को उठाना चाहिए। इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री से तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करने की मांग फेडरेशन ने की है।

उल्लेखनीय है कि जहां डोमैस्टिक कोयले का मूल्य लगभग 2000 रु प्रति टन है वहीं आयातित कोयले का मूल्य लगभग 20000 रु प्रति टन है जिससे बिजली उत्पादन की लागत में लगभग 1 रु प्रति यूनिट की वृद्धि होगी जिसे अन्ततः आम उपभोक्ताओं से ही वसूला जाएगा।

Advertisment
सदस्यता लें