Advertisment

नफरत फैलाने वाले भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के ख़िलाफ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस ने दी तहरीर

author-image
hastakshep
29 Apr 2020
पीड़ा स्थल को पर्यटन स्थल समझ रही है सपा, अखिलेश ने मुसलमानों के जले पर नमक छिड़का : शाहनवाज आलम

Minority Congress gave Tahrir against BJP MLA Suresh Tiwari for spreading hate

Advertisment

भाजपा नेतृत्व अपनी स्थिति स्पष्ट करे- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 29 अप्रैल 2020। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने बरहज से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाने का मुक़दमा (Case of spreading communal hatred against BJP MLA Suresh Tiwari from Barhaj) दर्ज करने के लिए हुसैनगंज थाने में तहरीर दी है।

उन्होंने भाजपा नेतृत्व से भी इस मसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam, Chairman, State Congress Minority Department) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam, Chairman, State Congress Minority Department)

लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दिए गए तहरीर में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक ने कोरोना से बचने के लिए मुस्लिम सब्ज़ीवालों से ख़रीदारी न करने की बात (Talking about not buying from Muslim vegetable sellers) की थी, जो सोशल मीडिया समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काफी प्रसारित हुआ है। ये बयान न सिर्फ दो समुदायों के बीच नफ़रत को प्रोत्साहित करता है बल्कि एक धर्म विशेष के लोगों के आर्थिक बहिष्कार (Economic boycott of Muslims) के लिए भी उकसाता है जो दंडनीय अपराध है जिससे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के लिए चुनौती उत्पन्न हो सकती है।

शाहनवाज़ आलम ने इस मुद्दे पर शीर्ष भाजपा नेतृत्व से भी अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि वे अपने विधायक के संविधान विरोधी बयान से सहमत हैं या असहमत।

उन्होंने कहा कि एक तरफ़ प्रधान मंत्री ख़ुद लोगों से कोरोना को सांप्रदायिक नज़रिए से नहीं देखने की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने ही विधायक के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। जिससे पता चलता है कि या तो मोदी जी की बात ख़ुद उनके विधायक गम्भीरता से नहीं लेते या ये सब एक आपराधिक रणनीति से किया जा रहा है जिसके तहत मोदी जी को नसीहत देना है और उनके विधायकों को उसे अनसुना कर समाज में नफ़रत फैलाते रहना है।

Advertisment
सदस्यता लें