Advertisment

मिट्टी के दिये : पैबंद की हँसी

author-image
Guest writer
17 Oct 2022
New Update
चल ना वहाँ ...

पैबंद की हँसी

Advertisment

इन दिनों जाने कौन से सफ़र पर हूँ ,

Advertisment

जहाँ के रास्तों के दोनों ओर

Advertisment

लपट उठ रही हैं ।

Advertisment

चटखती लकड़ियों की आवाज़ें ,

Advertisment

जिस्म उतार उतार कर फेंकती

Advertisment

धुआँ धुआँ रूहें .....!!!

Advertisment

तमाम मंज़रों के मुँह पर

राख पुती है ।

हर तरफ़ आँखों में अश्क़ भरे ,

लरजती आवाज़ें ।

गिड़गिड़ा कर माँगती हैं ,

बस .....

थोड़ी सी .....,

ऑक्सीजन ........!!!

Dr kavita

 1/मिट्टी के दिये

बड़ी हसरत से तकते हैं

शक्लों को

मिट्टी के दिये…

बाज़ार के कोनों से…

और फिर

उदासी ओढ़ कर

सोचते हैं

अक्सर…

क्या उस नदी ने

झूठ बोला था…

इक उम्र तलक

सरयू ने बांची..

कथा राम की…

बनबास राम का…

और

राम का लौटना…

उसने रोज़ कहा…

 किस तरह वो

जगमगाहटों का

आधार बने थे ..

इक सीता की

पालकी के

कहार बने थे… .

सुन सुन कर

सौ बार

जुगनुओं सी

चमकी थी आँखें… .

फिर चाक पर

चढ़ने के

दिवा स्वप्न भी

जागे…

सौ मन्नतों के

असर से

इक चाक ने चूमा ..

उँगलियों की

थिरकनों में

बदन

ख़ुशी-खुशी झूमा… .

जगने लगे

फिर बातियों से

मिलने के ख़्वाब…

संग याद आये

हवाओं के

वो सच्चे झूठे

रूआब ..

कच्ची पक्की मिट्टी के

रंगों को लपेटे

टोकरी में

इक बुढ़िया के

ख़्वाबों को समेटे…

बाज़ार तक आये

तो नज़र

डरी-डरी है…

रौशनी की

चकाचौंध

भीड़ पर

भीड़ चढ़ी है…

ऐसे में कौन

टिमटिमाहटों के

भाव को पूछे…

शगुनों वाले दियों के

चाव को पूछे…

आस्था राम की

बुझ गयी क्या ?

लिये प्रश्न पड़े हैं…

मिट्टी के भाव

बिकने को भी

तैयार खड़े हैं…

मगर इस सादगी

का अब कोई

ख़रीददार नहीं है…

इन दियों से…

दो रोटियों की

जुगाड़ नहीं है…

इन्हें मुँडेर पर

सजा लें

वो गाँव नहीं बचे…

गाँव में भी

अब राम के

चाव नहीं बचे ..

तो बाज़ार में

पसरा…

ये जश्न..

किसका जश्न है…?

मामूली बात नहीं…

यह राम की

घर वापसी का

प्रश्न है…

डॉ. कविता अरोरा

(डॉ. कविता अरोरा के काव्य संग्रह “पैबंद की हँसी” से)

मुझे खामोशी चाहिए | लम्हे लौट आते हैं | पाब्लो नेरुदा की कविताएं उज्ज्वल भट्टाचार्य के साथ

Advertisment
सदस्यता लें