Advertisment

मोदी और डर एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं - शाहनवाज़ आलम

author-image
hastakshep
10 Oct 2022
New Update
राहुल गांधी ही एक मात्र राजनेता जो संघ पर उठाते हैं सवाल, अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर भी चुप रहते हैं

Advertisment

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लोगों को निडर बना रही है

Advertisment

स्पीक अप 66 में बोले कांग्रेस नेता

Advertisment

तुमकूर, कर्नाटक, 10 अक्टूबर 2022. हर तानाशाह की तरह मोदी जी भी सवालों से डरते हैं इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते, जिसके कारण प्रधानमंत्री होने के बावजूद लोग उन्हें भारतीय लोकतंत्र के प्रतिनिधि के बतौर नहीं देखते. जबकि राहुल गांधी लगातार मीडिया के माध्यम से सवालों का जवाब देते हैं. मोदी और राहुल गांधी के बीच यह अंतर लोकतंत्र और तानाशाही के बीच का अंतर भी है.

Advertisment

ये बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने स्पीक अप कार्यक्रम की 66 वीं कड़ी में कहीं. 

Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी जी मीडिया से बात नहीं करते, सिर्फ़ अपने मन की बात सुनाते हैं और लोग उसे डिसलाइक न कर दें इस डर से डिसलाइक का विकल्प भी नहीं रखते. मोदी और डर एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं. जबकि राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा में 7-8 घंटे सिर्फ़ लोगों की बात सुनते हैं और मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं.

Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि लोकतंत्र परस्पर संवाद पर टिका होता है इसलिए मोदी जी का प्रेस कॉन्फ्रेंस न करना उनकी निजी कमज़ोरी से ज़्यादा लोकतंत्र को कमज़ोर करने की रणनीति का हिस्सा है. संघ इस रणनीति से एक ऐसी शासन व्यवस्था बनाना चाहता है जिसमें सरकार जनता के प्रति जवाबदेह न हो. 

Advertisment

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से लोगों में सरकार से सवाल पूछने का साहस बढ़ रहा है और वो निडर हो रहे हैं. भाजपा लोगों के निडर होने से डर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब देश की आवाज़ बन चुके हैं और 2024 में मोदी सरकार का पतन निश्चित हो चुका है. 

Modi and fear have become synonymous with each other - Shahnawaz Alam

Advertisment
सदस्यता लें