Modi government exposed on the number of corona deaths: CPI(ML)
Advertisment
लखनऊ, 12 मई। भाकपा (माले) ने कहा है कि कोरोना से हुई मौतों की संख्या को लेकर मोदी सरकार बेनकाब हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यह आंकड़ा पांच लाख के करीब बताता रहा है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने दुनिया भर में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा जारी कर भारत में यह संख्या 47 लाख बताई है जो केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़ों का लगभग 10 गुना है।
Advertisment
पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि माले ने कोरोना की दूसरी लहर में मौतों की संख्या पता लगाने के लिए 2021 में अपने स्तर से एक सर्वे बिहार में किया। इसके आंकड़े चौंकाने वाले मिले। बिहार सरकार द्वारा कोरोना से मौतों के जो आधिकारिक आंकड़े बताए गए, सर्वे में पाया गया कि उसके करीब बीस से पच्चीस गुना ज्यादा मौतें हुईं थीं। पार्टी ने सही आंकड़े जारी भी किये थे।
Advertisment
कामरेड सुधाकर ने कहा कि केंद्र सरकार भी कोविड-19 से हुई मौतों के सही आंकड़े छुपा रही है, ताकि सरकार की विफलता पर पर्दा पड़ा रहे, कोविड की दूसरी लहर से सफलतापूर्वक निपटने का सरकारी झूठ ही प्रचारित हो और मौतों का मुआवजा कम-से-कम देना पड़े।
Advertisment
माले नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को चुनौती देने के बजाय अपना रिकार्ड दुरुस्त कर सच्चाई के करीब लाना चाहिए और मृतकों के परिजनों को पूरा मुआवजा देना चाहिए, जो नागरिकों का हक है।