Advertisment

एमएसपी की गारंटी के लिए कानून लाए मोदी सरकार - एआईपीएफ

author-image
hastakshep
30 Nov 2020
New Update
पूरे छत्तीसगढ़ में किसान-आदिवासी सड़कों पर उतरे, गांवबंदी से 2000 गांव प्रभावित, धमतरी में 1000 लोगों ने दी गिरफ्तारियां, नागरिकता कानून भी बना मुद्दा

Advertisment

Modi government should bring legislation to guarantee MSP - AIPF

Advertisment

आंदोलित किसानों के समर्थन में होगा प्रदर्शन

Advertisment

लखनऊ, 30 नवम्बर 2020: न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून (Law for Guaranteeing Minimum Support Price) बनाने और किसानों की फसल की सरकारी खरीद की हर हाल में गारंटी, किसान विरोधी-देश विरोधी तीनों कानूनों और विद्युत संशोधन अधिनियम 2020 वापस लेने जैसी मांगों पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत किए गए राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद में कल आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, बस्ती, गोण्ड़ा, हरदोई, मऊ, आजमगढ़ आदि जिलों में एआईपीएफ के कार्यकर्ता गांवस्तर पर इस कार्यक्रम को करेंगे।

Advertisment

इस कार्यक्रम में आंदोलनरत किसानों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने, सहकारी खेती को सरकारी मदद, धान की सरकारी खरीद की गारंटी, खरीद घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने, मनरेगा में सौ दिन काम व बकाया मजदूरी का भुगतान, वनाधिकार के तहत जमीन का अधिकार, कोल को आदिवासी का दर्जा आदि सवालों को भी मजबूती से उठाया जायेगा।

Advertisment

यह जानकारी प्रेस को जारी अपने बयान में एआईपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डा. बी. आर. गौतम व महासचिव डा. बृज बिहारी ने दी।

Advertisment

अपने बयान में एआईपीएफ नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के कारण एआईपीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष व किसान नेता योगीराज पटेल समेत विपक्षी दलों के तमाम नेताओं की गिरफ्तारी और नजरबंदी की कड़ी निंदा करते हुए इसे आरएसएस-भाजपा  सरकार की कायराना हरकत माना है और सभी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।

Advertisment
सदस्यता लें