Modi Trump's meeting and corona epidemic
मिलना है उनसे और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
दिखे हैं टीवी पर मोदीजी और अब है लॉकडाउन की बारी,
राशन की दुकानों पर लाइन लगी है भारी और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
मुनिया कहती पापा-पापा पढ़ने के लिए टैबलेट दिलाओ और वहीं अम्मा कहती घर का खर्चा लाओ, जेब पड़ी है खाली और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
कहीं चलते आंदोलन तो कहीं चुनाव प्रचार, यहां मेरी फैक्टरी बंद होने की है बारी, तो मनरेगा में भी मची है मारामारी और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
नया साल है नया जश्न है, उम्मीदों को लगे हैं पंख और अब तो चले भी गई है महामारी, सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
अरे फिर से आई ये बीमारी, कल ही तो इसके ख़त्म होने की घोषणा हुई थी जारी और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
मचा है हाहाकार, कहीं मौत का तो कहीं चुनावों का।
अम्मा कहती बेटा छुप जा पर मुझे है राशन की चिंता फिर से जारी और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
अब तो टूटती सांसों के बीच सड़कें भी अस्पताल हैं, आईपीएल की खबर खास तो इस तंत्र की खबर आम हैं और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
खबर है विदेशों से आती मदद भी कहीं अटक गई है, ये अडानी अम्बानी के चमकते धंधे के बीच हमारी सांसे अटक गई हैं और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
कलाम के विकसित भारत और मोदी के आत्मनिर्भर भारत में कुछ फ़र्क है, हिन्दू-मुस्लिम, जातिवाद का मामला गर्म है और सपना है सरकारी जाने कब नम्बर आएगा।
हिमांशु जोशी
/hastakshep-prod/media/post_attachments/uRPepAcwokwTFsktqsZ6.jpg)
himanshu joshi jouranalism हिमांशु जोशी, पत्रकारिता शोध छात्र, उत्तराखंड।