Movement should be postponed only after making MSP law
मजदूर किसान मंच ने संयुक्त किसान मोर्चा को भेजा पत्र
लखनऊ, 03 दिसंबर 2021. मजदूर किसान मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति का मत है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के सवाल पर केन्द्र सरकार का रूख टाल मटोल का है और वह इस सवाल पर गम्भीर नहीं है।
संयुक्त किसान मोर्चा को भेजे एक पत्र में मंच ने कहा है कि “हमारा यह दृढ़ मत है कि एमएसपी कानून पर कमेटी बनाने की बात इस मुद्दे को पीछे ढकेलने की है क्योंकि सरकार बाजार का नियमन करने के लिए कतई तैयार नहीं है। यह सर्वविदित है कि सी 2 प्लस पचास प्रतिशत फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के सवाल पर पहले ही कई कमेटियों की संस्तुति आ चुकी है। स्वामीनाथन कमेटी ने तो स्पष्ट तौर पर कहा है कि सी 2 एमएसपी कानूनप्लस पचास प्रतिशत के फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। यही नहीं किसानों को कानूनी पेचदिगियो से बचाने के लिए यह जरूरी है कि कृषि लागत मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए और सरकार अनाज, फल, सब्जी, दूध, अंडा का लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक होने के नाते मजदूर किसान मंच मोर्चे की संयोजन टीम से अपील करता है कि एमएसपी पर कानून बनवाकर ही आंदोलन स्थगित किया जाए।“
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें