Advertisment

एमएसपी कानून बनवाकर ही स्थगित हो आंदोलन

author-image
hastakshep
03 Dec 2021
आर्थिक मंदी के कारण बिजली की मांग अपने सबसे कम स्तर पर, तीन राज्य 'कोई नया कोयला नहीं' नीति घोषित कर सकते हैं : रिपोर्ट

Advertisment

Movement should be postponed only after making MSP law

Advertisment

मजदूर किसान मंच ने संयुक्त किसान मोर्चा को भेजा पत्र

Advertisment

लखनऊ, 03 दिसंबर 2021. मजदूर किसान मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति का मत है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के सवाल पर केन्द्र सरकार का रूख टाल मटोल का है और वह इस सवाल पर  गम्भीर नहीं है।

Advertisment

संयुक्त किसान मोर्चा को भेजे एक पत्र में मंच ने कहा है कि “हमारा यह दृढ़ मत है कि एमएसपी कानून पर कमेटी बनाने की बात इस मुद्दे को पीछे ढकेलने की है क्योंकि सरकार बाजार का नियमन करने के लिए कतई तैयार नहीं है। यह सर्वविदित है कि सी 2 प्लस पचास प्रतिशत फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के सवाल पर पहले ही कई कमेटियों की संस्तुति आ चुकी है। स्वामीनाथन कमेटी ने तो स्पष्ट तौर पर कहा है कि सी 2 एमएसपी कानूनप्लस पचास प्रतिशत के फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। यही नहीं किसानों को कानूनी पेचदिगियो से बचाने के लिए यह जरूरी है कि कृषि लागत मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए और सरकार अनाज, फल, सब्जी, दूध, अंडा का लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक होने के नाते मजदूर किसान मंच मोर्चे की संयोजन टीम से अपील करता है कि एमएसपी पर कानून बनवाकर ही आंदोलन स्थगित किया जाए।“

Advertisment
सदस्यता लें