Advertisment

मुख्तार अंसारी को जेल में अपनी जान का खतरा

author-image
hastakshep
17 Aug 2021
New Update

Advertisment

Mukhtar Ansari claims threat to his life in jail

Advertisment

लखनऊ, 17 अगस्त 2021.  जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी ने एक अदालत को बताया है कि जेल के अंदर उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।

Advertisment

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन के अनुसार, अंसारी ने दावा किया कि अनधिकृत लोग बिना रजिस्टर में इंट्री किए ही जेल में दाखिल हुए।

Advertisment

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद अंसारी को जालसाजी और धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तर प्रदेश में सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की विशेष अदालत की न्यायाधीश मौसमी मधेसी के समक्ष सोमवार को वर्चुअल रूप से पेश किया गया।

Advertisment

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन (Mukhtar Ansari's lawyer Randhir Singh Suman) ने कहा कि अंसारी ने जज को बताया कि जेल के अंदर उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।

Advertisment

अंसारी ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना रजिस्टर में इंट्री किए ही जेल में घुस गए और सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन बदल दिया गया है।

Advertisment

विधायक ने कोर्ट से मामले की जांच कराने की मांग की है।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 अगस्त तय की है।

अप्रैल में पंजाब के रोपड़ जेल से लाए जाने के बाद अंसारी को कई आपराधिक मामलों में बंदा जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर रखा गया है।

Advertisment
सदस्यता लें