Advertisment

मुनव्वर राणा बोले अमित शाह पर केस दर्ज हो, कोई शाह या शहंशाह आता है तो फ़क़ीर और उनके बेटे-बेटियों को बंद कर दिया जाता है

author-image
hastakshep
22 Jan 2020
मुनव्वर राणा बोले अमित शाह पर केस दर्ज हो, कोई शाह या शहंशाह आता है तो फ़क़ीर और उनके बेटे-बेटियों को बंद कर दिया जाता है

Munawwar Rana said that case should be registered against Amit Shah, if any Shah or Emperor comes, then Faqir and his sons and daughters are locked up.

Advertisment

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2020. लखनऊ के घंटाघर में सीएए के खिलाफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन (Women's protests against CAA) के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों समेत 18 महिलाओं पर एफआईआर दर्ज (FIR registered against 18 women, including two daughters of Munawar Rana) की गई है। इस पर मुनव्वर राणा ने भाजपा सरकार और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

राणा ने कहा कि अगर इलाके में धारा 144 लागू है तो फिर हमारे गृह मंत्री अमित शाह पर भी मुकदमा होना चाहिए क्योंकि वो यहां आए और हजारों की भीड़ लगाई।

मुनव्वर राणा ने ट्वीट किया,

Advertisment

“धारा 144 का उल्लंघन करने पर

@AmitShah

पर भी दर्ज हो केस

हमेशा से होता आया है, जब कोई शाह या शहंशाह कहीं आता है तो वहां के फ़क़ीर और उनके बेटे-बेटियों को बंद कर दिया जाता है।

FIR तो मेरे नाम करना चाहिए था..हमनें ऐसी बाग़ी लड़कियां पैदा की हैं!”

मुनव्वर राना ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को ट्वीट किया और एक अन्य ट्वीट में लिखा,

अब तो मिलजुल के परिंदों को भी रहना होगा,

जितने तालाब हैं सब नीलकमल वाले हैं।

Ab tou miljul ke parindo'n ko bhi rehna hoga,

Jitne taalab hain sab neelkamal waaley hain.

Advertisment

Advertisment



Advertisment
सदस्यता लें