Advertisment

शाहनवाज आलम की चुनौती - गोरखपुर दंगे और विकास दुबे की हत्या पर योगी पहले कराएं अपना नार्को टेस्ट

author-image
hastakshep
03 Oct 2020
शाहनवाज आलम की चुनौती - गोरखपुर दंगे और विकास दुबे की हत्या पर योगी पहले कराएं अपना नार्को टेस्ट

Advertisment

हाथरस के पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराना जले पर नमक छिड़कने जैसा- शाहनवाज़ आलम

Advertisment

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2020। अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज़ आलम (Minority Congress Chairman Shahnawaz Alam) ने हाथरस की पीड़िता के परिजनों की नार्को टेस्ट कराने के योगी सरकार के आदेश (Yogi government orders for conducting narco test of the family of the victim of Hathras) की कड़ी निंदा करते हुए इसे जले पर नमक छिड़कना बताया है।

Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि मुख्यमंत्री न सिर्फ हाथरस की बेटी को न्याय देने में विफल रहे हैं बल्कि उनके परिजनों को ही अपमानित करने पर तुले हैं। मुख्यमंत्री जी का खुले आम बलात्कारियों के पक्ष में खड़ा हो जाना शर्मनाक है। जिसे प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अगर योगी जी में साहस है तो वो सबसे पहले गोरखपुर और मऊ दंगे में अपनी भूमिका पर ही नार्को टेस्ट करा दें। उन्हें विकास दुबे की कथित कार पलटने के मामले में भी अपना नार्को टेस्ट करा लेना चाहिए, ताकि इस हत्या में उनकी भूमिका साफ हो सके।

Advertisment
सदस्यता लें