Hastakshep.com-प्रकृति-English

लखनऊ, 10 मार्च 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम लोकसभा चुनाव में अमरोहा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं। लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई प्रदेश चुनाव कमेटी की आज हुई बैठक में कांग्रेस को मिली 17 सीटों के संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हुई बैठक में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपास्थिति में सपा के साथ गठबंधन में मिली 17 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया। यह सूची अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी गयी है, जिस पर जल्दी ही शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा।

आज की बैठक में सहारनपुर से इमरान मसूद और मुज़फ्फर गूजर, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, सीतापुर से राकेश राठौर और पूर्वी वर्मा, देवरिया से केशव चंद यादव और अखिलेश प्रताप सिंह का नाम भेजा गया। वहीं अमरोहा से अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम और मौजूदा सांसद कुंवर दानिश अली के नामों पर विचार किया गया। लेकिन दानिश अली के अभी तक कांग्रेस न जॉयन करने के कारण उनका नाम केंद्रीय चुनाव समिति को नहीं भेजा गया है।

Loading...

हस्तक्षेप को सपोर्ट करें

हस्तक्षेप आप जैसे सुधी पाठकों को सहयोग से संचालित होता है। हस्तक्षेप का रोज का डोज के साथ, हमारा उद्देश्य न केवल आपको दिन भर की सुर्खियों से अवगत कराना है, बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट्री से लेकर विचार और विश्लेषण तक - हमारी कवरेज को क्यूरेट करना है। देश और दुनिया की खबरों के लिए हस्तक्षेप का डेली न्यूजलेटर पढ़ें। अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो मेंबर बनकर हमें सपोर्ट करें.

Post Loading...

Post Loading...

Post Loading...