Nearly three lakh new cases of corona in India, more than two thousand deaths
Advertisment
नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2021. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बीच अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है।
Advertisment
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो आंकड़ें जारी किए हैं उनके मुताबिक, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है। इसी अवधि में भारत में 2,023 मौतों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई।
Advertisment
पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है। भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी।
Advertisment
पिछले सात दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,739 मामले दर्ज किए।
Advertisment
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 16,39,357 नमूनों का टेस्ट किया गया। देश में अब तक कुल 27,10,53,392 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।
Advertisment
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल 29,90,197 लोगों को भी टीका लगाया गया, कुल टीका की संख्या 13,01,19,310 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आये, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29,574 मामले और दिल्ली में 28,395 मामले और कर्नाटक में 21,794 मामले सामने आए।