Advertisment

ना कोई सीमा में घुसा था ना कोई सीमा में घुसा है, ना कोई मस्जिद बनी थी ना कोई मस्जिद गिरी है

author-image
hastakshep
30 Sep 2020
ना कोई सीमा में घुसा था ना कोई सीमा में घुसा है, ना कोई मस्जिद बनी थी ना कोई मस्जिद गिरी है

Advertisment

बहुत दिन पुरानी बात है

Advertisment

थोड़ी-थोड़ी भूल गई थोड़ी-थोड़ी याद है

Advertisment

जंगल था, नदियां थीं, झरने थे, हिरण थे,

Advertisment

काफी पुरानी बात है जंगल था, जंगल में आदमी थे

Advertisment

गोली चली, नदियां गंदी हो गईं, झरने सूख गए

Advertisment

पता चला हिरन अपने आप मरा था !

Advertisment

लोगों को यह बात लोगों की अदालत से पता चला

थोड़ी-थोड़ी भूल गई थोड़ी-थोड़ी याद है।

फिर सब बदल गया राम राज सा आ गया,

सबका मन हर्ष आ गया

उम्मीदें बनीं सपना सजा,

लगा काला धन क्या गया,

अचानक नोटबंदी हुई घर में तंगी हुई

मौतें हुईं सड़कों पर बाप की,

बेटियों की शादी में मुश्किल हुई,

पता चला लोग अपने समय से मरते हैं।

काफी जमाने बाद अदालत से फैसला आया

राम मंदिर की नींव रखी गई 

वैसे मस्जिद अपने आप गिर गई

आज कोई दोषी नहीं, दोष किसी का होता भी नहीं।

अभी-अभी ताजी-ताजी बात है

जिस देश में हिरण खुद मरते हैं

मस्जिदें खुद गिरती हों

लोग सड़कों पर रेल की पटरियों पर सोकर कट कर मरते हैं

वहां आश्चर्य, रामराज्य ही हो सकता है !

सारा मलिक

Sara Malik, सारा मलिक, लेखिका स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।

Sara Malik, सारा मलिक, लेखिका स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।

Advertisment
सदस्यता लें