भारत में आज से जारी नहीं होगा नया मास्टर कार्ड, पुराने ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

hastakshep
22 Jul 2021
भारत में आज से जारी नहीं होगा नया मास्टर कार्ड, पुराने ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

New master card will not be issued in India from today, there will be no effect on old customers

मुंबई, 22 जुलाई 2021 (न्यूज हेल्पलाइन). ट्विटर के बाद अब मास्टर कार्ड ने भी भारतीय कानूनों को मानने से इनकार किया है और इसका खामियाजा भी मास्टर कार्ड को भुगतना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी नियमों के अनुपालन न करने के कारण आज 22 जुलाई से भारत में नया मास्टर कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, हालांकि पुराने ग्राहकों पर इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा।

ज्ञात हो कि यूएस-आधारित मास्टरकार्ड भारत में एक बहुत लोकप्रिय कार्ड जारी करने वाली संस्था है, जिससे भारत के करोड़ों लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जुड़े हुए हैं। पिछले हफ्ते भारत के बैंकों के बैंक आरबीआई ने मास्टर कार्ड को देश में नए कार्ड जारी करने पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगाने की घोषणा कर दी थी, क्योंकि वह आरबीआई के निर्धारित डाटा कानूनों के अनुसार कार्य करने को तैयार नहीं था।

आरबीआई के इस आदेश के तहत कल 21 जुलाई को मास्टर कार्ड द्वारा नए कार्ड जारी करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इस आदेश के तहत आज 22 जून से मास्टर कार्ड पर नए कार्ड जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विदित हो कि आरबीआई ने मास्टर कार्ड को एक हफ्ते का समय इसलिए दिया था ताकि वह पेंडिंग निवेदनों को निपटा सके।

बता दें कि आरबीआई ने इससे पहले भी दो विदेशी कार्ड कंपनियों को डाटा नियम न मानने पर नए ग्राहक बनाने पर रोक लगा दी थी। इस तरह मास्टर कार्ड ऐसी तीसरी कार्ड कंपनी होगी जिस पर नए कस्टमर बनाने पर आरबीआई द्वारा रोक लगाई गई है।

इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगने से अगर सबसे ज्यादा किसी कंपनी को लाभ होगा तो वह है वीजा।

मास्टर कार्ड पर आज से लागू हुए प्रतिबंध के बारे में आरबीआई ने एक बयान में कहा,

"भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 22 जुलाई, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों (डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड) को शामिल करने से मास्टरकार्ड एशिया / पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड (मास्टरकार्ड) पर प्रतिबंध लगा दिया है।"

अगला आर्टिकल