खूबसूरती का प्रतीक हैं सदाबहार अभिनेत्री रेखा
Evergreen actress Rekha is the epitome of beauty
रायपुर, 20 अगस्त 2021. बॉलीवुड की जानी-मानी सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Bollywood's famous evergreen actress Rekha) खूबसूरती का प्रतीक हैं। अपने सौंदर्य से वह हमेशा से सभी को मंत्रमुग्ध करती रही हैं। उनकी मखमली आवाज आज भी हर किसी के दिल की धड़कनों को बढ़ा देती है और उनकी सुंदरता आज भी जादुई अनुभव का अहसास कराती है।
बिग बॉस 15 आ गया है
हम सभी जानते हैं कि कलर्स का सबसे बहुप्रतीक्षित शो बिग बॉस अपने 15वें सीजन के साथ लौट आया है। इस शो के होस्ट होंगे सलमान खान और खबर है कि इस बार का बिग बॉस और भी खास होने वाला है। क्योंकि रेखा जी इसके प्रोमोज़ में एक पेड़ के लिये एक स्पेशल वॉयसओवर करने जा रही हैं।