सीमा विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, बोले- इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा देश, सरकार ने विदेश-रक्षा नीति को बनाया राजनीतिक हथकंडा
Rahul Gandhi attacks PM Modi over border dispute
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2021. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी (Former Congress President and Kerala MP Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को कमजोर कर दिया है, भारत इतना असुरक्षित पहले कभी नहीं था।
आपको बताते चलें, राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। आज उन्होंने एक बार फिर ट्वीट करके मोदी सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने उस खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) को फिर से पार कर लिया है और दोनों पक्षों के बीच झड़प की कम से कम एक घटना हो चुकी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-
मोदी सरकार ने विदेश व रक्षा नीति को देशीय राजनैतिक हथकंडा बनाकर हमारे देश को कमज़ोर कर दिया है। भारत इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा।
GOI’s use of foreign and defence policy as a domestic political tool has weakened our country.
India has never been this vulnerable. pic.twitter.com/1QLCbANYqC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2021
GOI’s use of foreign and defence policy as a domestic political tool has weakened our country.
India has never been this vulnerable. pic.twitter.com/1QLCbANYqC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें