Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने अखिलेश से पूछा चुभता सवाल, सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को उन के सजातीय वोट क्यों नहीं नहीं देते

author-image
hastakshep
02 Jul 2021

Advertisment
publive-image

Advertisment

 सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को अखिलेश यादव के सजातीय लोग वोट नहीं देते- शाहनवाज़ आलम

Advertisment

कुरैशी, अंसारी, मलिक, मंसूरी, सलमानी, इदरीसी, लालबेगी, राइन, गद्दी, घोसी, मनिहार बिरदरियों के अधिकारों के लिए लड़ेगी अल्पसंख्यक कांग्रेस

Advertisment

प्रयागराज के उतराव गांव में उलेमाओं के साथ बैठक कर प्रियंका गांधी का संदेश पहुँचाया

Advertisment

प्रयागराज, 2 जुलाई 2021. सपा के पास अब अपना जातिगत वोट भी नहीं बचा है. सपा जहाँ पर भी मुस्लिम प्रत्याशी उतार देती है अखिलेश यादव के सजातीय वोटर भाजपा को वोट कर देते हैं. उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के 20 प्रतिशत वोटों पर अखिलेश यादव की 5 प्रतिशत वाली आबादी राज करती थी. लेकिन अब मुसलमान जागरूक हो रहा है और कांग्रेस के साथ आ रहा है.

Advertisment

ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने परतापुर विधान सभा के उतराव गांव में उलेमाओं के साथ बैठक में कहीं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ उन्हीं सीटों पर जीत पाए जहाँ मुसलमान मतदाता ज़्यादा थे. जबकि बदायूं, कन्नौज, फिरोजाबाद जैसे सजातीय बहुमत वाली सीटों पर अखिलेश यादव के परिवार के भी लोग चुनाव हार गए, जो साबित करता है कि सपा से उसका जातिगत वोटर भी भाग चुका है.

शाहनवाज़ आलम ने उलेमाओं से प्रियंका गांधी की क़यादत को मजबूत करने की अपील भी की और अल्पसंख्यक समाज के लिए प्रियंका गांधी का संदेश भी दिया.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कुरैशी, अंसारी, मलिक, मंसूरी, सलमानी, इदरिसी, लालबेगी, राइन, गद्दी, घोसी, मनिहार जैसी सपा द्वारा ठगी गयी पसमांदा बिरादरियों के अधिकारों के लिए न सिर्फ़ लड़ रही है बल्कि अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इन समाजों के सवालों को उठायेगी.

प्रयागराज गंगा पार अल्पसंख्यक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष क़मर रिज़वी ने बैठक का संचालन किया.

Advertisment
सदस्यता लें