Cheating with the saint of Ayodhya, an attempt to grab the property of the temple
Advertisment
फर्जी तरीके से सर्वरहकारी दर्ज कराने का आरोप
Advertisment
अयोध्या 01 जुलाई 2021. अयोध्या दुराही कुआ स्थित सरयू कुंज मंदिर के सर्वराहकार युगल किशोर शरण शास्त्री (Yugal Kishore Saran Shastri) ने आरोप लगाया है कि विगत तीन वर्ष पूर्व जब वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे तभी राममिलन ने एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से कहीं ले जाकर तकर्ररुर सर्वरहकारी लिखा लिया।
Advertisment
श्री शास्त्री का कहना है कि राममिलन से उनका कोई सम्बंध नहीं है और न ही उन्होंने उसे कोई दीक्षा दी है। राजदेव शाह राममिलन के पिता हैं, जो बच्छारपुर, सीतामढ़ी बिहार के निवासी है। मतदाता पहचान पत्र में उन्होंने गलत ढंग से मुझे अपना पिता दर्शाया है।
श्री शास्त्री कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है। इस आशय की लिखित सूचना थाना राम जन्मभूमि में दी गयी कोई कार्यवाही ना होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली है । राम मिलन के विरूद्ध 156/3 में कानूनी कार्यवाही सहित सिविल कोर्ट में तकर्ररुर सर्वराहकारी निरस्त करने हेतु भी वाद दायर कर दिया है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें