Mahant Narendra Giri, chief of Akhara Parishad, death: Akhilesh demands probe by High Court judge. Mahant Narendra Giri kee maut : Akhilesh kee uchch nyaayaalay ke jaj se jaanch karaane kee maang
Mahant Giri’s death: Akhilesh seeks probe by sitting HC judge
लखनऊ (यूपी), 21 सितम्बर 2021. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमयी मौत की जांच (Investigation into mysterious death of Mahant Narendra Giri, chief of Akhara Parishad) के लिए उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने को कहा जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव दिवंगत संत को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे, जिन्होंने सोमवार शाम को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा, “अगर सच्चाई सामने आनी है तो उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश को जांच के आदेश देने चाहिए।”
इस बीच महंत का पोस्टमार्टम अब मंगलवार दोपहर के बजाय बुधवार को होगा।
सूत्रों ने कहा कि ऐसा उनके अनुयायियों को श्रद्धांजलि देने और संत के अंतिम दर्शन करने के लिए किया गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति!
ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/wD2JC14LDp
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें