Advertisment

सपा- बसपा भी कर रहीं हिन्दुत्व की ही राजनीति – दारापुरी

author-image
hastakshep
02 Aug 2021

सपा-बसपा श्रीराम, श्रीकृष्ण, परशुराम, मंदिर एवं मूर्तियाँ लगाने के भावनात्मक मुद्दे उठा कर भाजपा की हिन्दुत्व की राजनीति को मजबूत ही कर रही हैं जिसमें वे भाजपा को किसी भी तरह से हरा नहीं सकते। 

Advertisment

SP-BSP are also doing politics of Hindutva - Darapuri

जनमुद्दों को नजरंदाज करना जनता से धोखा - आईपीएफ

Advertisment

लखनऊ, 2 अगस्त,2021: “सपा- बसपा भी कर रही हिन्दुत्व की ही राजनीति और उनके द्वारा जनमुद्दों को नजरंदाज करना जनता से धोखा”- यह बात आज एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट ने प्रेस को जारी बयान में कही है।

उन्होंने कहा है कि सपा-बसपा श्रीराम, श्रीकृष्ण, परशुराम, मंदिर एवं मूर्तियाँ लगाने के भावनात्मक मुद्दे उठा कर भाजपा की हिन्दुत्व की राजनीति को मजबूत ही कर रही हैं जिसमें वे भाजपा को किसी भी तरह से हरा नहीं सकते। यह दोनों पार्टियां जनमुद्दे जैसे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, कोरोना कुप्रबंधन, काले कृषि कानून, एमएसपी पर खरीद हेतु कानून, चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान एवं सरकार द्वारा दमन आदि मुद्दों को न उठा कर उत्तर प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रही हैं।

अतः आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट सभी राजनीतिक पार्टियों एवं जनसंगठनों से अपील करता है कि वे भाजपा के हिन्दुत्व के एजंडे में न फंस कर जनमुद्दों को राजनीति के केंद्र में लाएं तथा इस पर एकजुट हो कर भाजपा को हराने के लिए जनता को लामबंद करें।

Advertisment
सदस्यता लें