Advertisment

यूपी का व्यापारी भी अब भाजपा की ठोको नीति से प्रभावित : अभिमन्यु त्यागी

author-image
hastakshep
30 Sep 2021
New Update
यूपी का व्यापारी भी अब भाजपा की ठोको नीति से प्रभावित : अभिमन्यु त्यागी

Advertisment

Traders of Uttar Pradesh are also now affected by BJP's thumping policy: Abhimanyu Tyagi

लखनऊ, 30 सितंबर 2021. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा है कि भाजपा राज में किसी आम जन की जान की कोई कीमत नहीं है। मध्य वर्ग, गरीब, वंचित, किसान, मजदूर, नौकरीपेशा, छोटा व्यापारी वर्तमान बीजेपी राज में जनविरोधी नीतियों की वजह से आर्थिक तौर पर टूटा हुआ है।

आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में पुलिस द्वारा व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या पर जनता में बहुत रोष है। आज व्यापारी वर्ग नोटबंदी, गलत तरह से लागू हुई जीएसटी, लॉकडाउन से तो टूट ही चुका है और अब उसको जान का खतरा भी है। व्यापारी को बीजेपी के जंगल राज से बचाने की आज बेहद आवश्यकता है।

Advertisment

श्री त्यागी ने कहा कि छोटे मोटे अपराधियों के भी मकान दुकान बुलडोजर से गिराकर ढहाने वाले योगी आदित्यनाथ क्या इन अपराधी पुलिस वालों के मकान ढायेंगे ? शायद नहीं क्योंकि अपने विधायकों की जगह कुछ खास अधिकारियों और पुलिस के सहारे से साढ़े चार साल काम कराने वाले योगी आदित्यनाथ की अपनी पुलिस भी तो बेलगाम हो चुकी है। इतनी बड़ी वारदात के बाद भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोषी पुलिस कर्मियों की जांच के बाद ही बर्खास्त करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी मृतक स्वर्गीय मनीष गुप्ता के परिजनों को दस लाख आर्थिक मदद की घोषणा की है वो भी एक मजाक भर है। दस लाख तो व्यापारी एक साल में ही कमा लेते हैं। मृतक के परिजनों के घर का खर्च इस महंगाई के दौर में दस लाख रुपए में कितने साल तक चलेगा?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी मांग करती है कि सरकार को मृतक स्वर्गीय मनीष गुप्ता की हत्या के दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा कर उनके घर की कुर्की भी करानी चाहिए और साथ ही मृतक स्वर्गीय मनीष गुप्ता के पुत्र की मुफ्त शिक्षा और साथ ही मृतक की धर्मपत्नी की ओएसडी स्तर की नौकरी की घोषणा के साथ एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा करनी चाहिए।

Advertisment
सदस्यता लें