Advertisment

आज की दस बड़ी खबरें | 06 अक्टूबर 2023 आज की बड़ी खबरें

Today's big news 06 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news. आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

author-image
hastakshep
06 Oct 2023
New Update
Morning Breaking news

आज की दस बड़ी खबरें | 06 अक्टूबर 2023 आज की बड़ी खबरें

Today's big news 06 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

Advertisment

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

News of the Day | News Bulletin

शिशुपाल के पापों का घड़ा भर चुका, कृष्ण बन जाओ : प्रियंका गांधी

Advertisment

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार पर कल एक जनसभा में जमकर हमले बोले और कहा कि अब शिशुपाल का घड़ा भर चुका है, इसलिए कृष्ण बन जाओ और उसे अलग कर दो।

'ग्रेटर टिपरालैंड राज्य' की मांग पूरी नहीं होने पर फिर से होगा आंदोलन शुरू

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात के एक दिन बाद टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के सुप्रीमो प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले "आदिवासियों की उपेक्षा" और त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) का गठन न किए जाने के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

Advertisment

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

लक्षद्वीप के अयोग्य सांसद मोहम्मद फैजल ने हत्या के प्रयास के मामले में उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के नए आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

चार्जशीट में नामित राजनीतिक दल की स्थिति पर बोले सीईसी, कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे

Advertisment

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित होने की स्थिति में किसी भी राजनीतिक दल की स्थिति पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।''

नांदेड़ अस्पताल की भयावहता पर राहुल ने पीएम मोदी से कहा, माताओं की चीखें सुनें

महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में कई लोगों की मौत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब मां की इन दिल दहला देने वाली चीखों को सुनें।" और पूछा कि आप हमेशा अपने अपराध की सजा गरीबों को ही क्यों देते हो।

Advertisment

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज फिर राजस्थान आएंगे

उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ एवं डॉ (श्रीमती) सुदेश धनखड़, आज फिर एक दिवसीय दौरे पर चुनावी राज्य राजस्थान आएंगे जहां वे मोदी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में छात्रों को सम्बोधित करेंगे। अपनी इस एक दिवसीय यात्रा में उपराष्ट्रपति त्रिवेणी धाम, सांगलिया धूणी और वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन भी करेंगे।

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन आज

Advertisment

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आने वाला एक स्वायत्त निकाय, ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और एकाधिक दिव्‍यांगता वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय ट्रस्ट 06 अक्टूबर 2023 को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (एनआईएसडी), सभागार, द्वारका, नई दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।

नोबेल पुरस्कार 2023: साहित्य का नोबेल पुरस्कार जॉन फॉसे को

इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को दिया जाएगा। स्‍वीडन अकादमी ने कहा है कि उन्हें यह पुरस्कार उनके अभिनव नाटकों और गद्य के लिए प्रदान किया जाएगा। श्री फॉसे दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय नाटककारों में से हैं और उन्होंने गद्य विधा में भी अच्‍छी खासी पहचान बनाई है। फॉसे की रचनाओं का मुख्य विषय मानवीय स्थितियां होती हैं।

Advertisment

भारत ने कनाडा से राजनयिकों की संख्‍या कम करने के लिए फिर कहा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि देश में कनाडा के राजनायिकों की अधिक संख्‍या और अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्‍तक्षेप को देखते हुए भारत ने कनाडा में भारत के राजनायिकों की समान संख्‍या की मांग की है।

यूएई ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

डिजिटल भुगतान और वित्‍तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम की सहायक कंपनी एनपीसीआई अंतरराष्‍ट्रीय भुगतान लिमिटेड और संयुक्‍त अरब अमीरात के केन्‍द्रीय बैंक की अप्रत्‍यक्ष सहायक कंपनी अल इत्तिहाद पेमेंट्स ने ऐतिहासिक समझौता किया।

तालिबान के साथ संवाद व 'संयम' ही एकमात्र रास्ता : अफ़ग़ान मिशन प्रमुख

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष राजनैतिक अधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि तालिबान नेता, महिला अधिकारों पर अपने रुख़ में बदलाव लाएंगे। इस क्रम में उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से देश के लिए अपने प्रयास जारी रखने का आग्रह किया है। किर्गिज़स्तान की पूर्व राष्ट्रपति व विदेश मंत्री, रोज़ा ओटुनबायेवा, अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और यूएन सहायता मिशन (UNAMA) की प्रमुख के तौर पर सेवारत हैं। उन्हें एक देश में रहना और काम करना है जहाँ सत्तारूढ़ प्रशासन ने महिलाओं पर हर प्रकार से पाबन्दियाँ थोप दी हैं। उनके काम करने, पढ़ने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर प्रतिबन्ध है। मगर, तालिबान ने नियमित रूप से विशेष प्रतिनिधि के साथ मुलाक़ात की हैं और उन्हें सम्मान दिया है।

सूडान युद्ध से, बहुत तेज़ विस्थापन का संकट

सूडान में भीषण युद्ध जारी रहने के दौरान, देश में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष सहायता अधिकारी क्लेमेंटाइन न्कवेता-सलामी ने गुरूवार को आगाह किया है कि इस संकट ने, विश्व का एक सबसे तेज़ी से बढ़ता विस्थापन संकट उत्पन्न कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट ने, ज़रूरतमन्द लोगों की मदद करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी पीछे छोड़ देने का जोखिम उत्पन्न कर दिया है।

क्लेमेंटाइन न्कवेता-सलामी, सूडान में, यूएन महासचिव की उप विशेष प्रतिनिधि और मानवीय सहायता संयोजक हैं। उन्होंने कहा, “पिछले छह महीनों के दौरान, सूडान में भारी तकलीफ़ें हुई हैं और 54 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा है।”

क्लेमेंटाइन न्कवेता-सलामी ने जिनीवा में पत्रकारों को बताया कि हर दिन औसतन लगभग तीस हज़ार लोग, युद्ध से बचकर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल रहे हैं, उनमें से कुछ लोग बिना किसी सामान के ही भाग रहे हैं।

उन्होंने बताया, “मैंने ऐसी महिलाएँ देखी हैं जिन्होंने मुझे बताया कि वो ये नहीं जानतीं कि उनके बच्चों के लिए, भोजन की अगली ख़ुराक कहाँ मिलेगी। मैं ऐसे परिवारों से मिली हूँ जो अस्थाई आश्रयों में रह रहे हैं, वो भोजन व पानी की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल भी उपलब्ध नहीं है; उनके बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं और परिवार के लिए मुख्य आय कमाने वाले कामकाज से बाहर हैं।”

यूएन प्रमुख ने दोहराई बहुपक्षीय सुधारों की पुकार, भावी क़दमों का ख़ाका पेश

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ध्यान दिलाया है कि विश्व नेताओं ने यूएन महासभा के 78वें सत्र के उच्च स्तरीय खंड के दौरान बहुपक्षीय सहयोग में नए सिरे से ऊर्जा भरने और मौजूदा व्यवस्था में सुधार लागू किए जाने की पुकार लगाई। यूएन प्रमुख ने न्यूयॉर्क में शीर्ष कूटनीतिज्ञों के साथ एक बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। महासचिव गुटेरेस ने बताया कि महासभा की वार्षिक बहस के दौरान पर्यावरण की मौजूदा स्थिति, कृत्रिम बुद्धिमता व अन्य नई टैक्नॉलॉजी का ज़िम्मेदारी भरा इस्तेमाल समेत कई अन्य प्राथमिकताएँ उभरी हैं।

इस पृष्ठभूमि में, यूएन की ‘हमारा साझा एजेंडा’ रिपोर्ट में प्रस्तावों व विचारों को पेश किया गया है।

महासचिव ने कहा कि इनके ज़रिये, मौजूदा दुनिया और हमारी आकाँक्षाओं के अनुरूप दुनिया के बीच की दूरी को पाटा जा सकता है।

यूएन प्रमुख ने बताया कि ‘भविष्य की शिखर बैठक’ की तैयारियों के सिलसिले में अगला वर्ष अहम होगा, और चार अहम क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जाना होगा।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi

Advertisment
सदस्यता लें