/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
1 जून 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)
भारत-नेपाल ने संपर्क बढ़ाने; ऊर्जा, पर्यटन में सहयोग पर किए समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और नेपाल के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो भौतिक संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ बिजली और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग पर केंद्रित हैं।
बिहार में पूर्वी चंपारण में मिड डे मील खाने से 150 छात्र बीमार पड़े
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बगहा सब-डिवीजन में गुरुवार को मिड डे मील खाने से करीब 150 छात्र बीमार पड़ गए।
नेपाल के प्रधानमंत्री कल उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर और उज्जैन के प्रवास पर जा रहे हैं। वे इंदौर आने के बाद उज्जैन पहुंचेंगे और महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रवास के लेकर तैयारियां जारी हैं।
राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2023 तक बढ़ाई गई
वाणिज्य औेर उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 2020 में राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार (एनएसए) प्रारंभ किया था। राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन 1 अप्रैल, 2023 से लाइव कर दिए गए हैं और अब आवेदन जमा करने की समय-सीमा 15 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 आवेदन की समय-सीमा बढ़ाए जाने से इच्छुक उद्यमियों और सक्षमकर्ताओं को अपने नवाचारी समाधान और ठोस सामाजिक प्रभाव को दिखाने का अतिरिक्त समय मिलेगा।
रबी विपणन मौसम 2023-24 में अब तक गेहूं की बम्पर खरीद
चालू रबी विपणन मौसम (आरएमएस) 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। इस मौसम में 30.05.2023 तक गेहूं की खरीद 262 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) हुई। पिछले वर्ष की 188 लाख मीट्रिक टन खरीद की तुलना में 74 लाख मीट्रिक टन अधिक खरीद हुई है। सरकार ने खरीद के लिए 47,000 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) रखा है, जिससे 21.27 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। गेहूं की खरीद में प्रमुख योगदान पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने दिया है। पंजाब ने 121.27 लाख मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश ने 70.98 लाख मीट्रिक टन और हरियाणा ने 63.17 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है।
"प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स को उद्यमिता और स्थिरता के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है"– श्री हरदीप एस पुरी
आवास और शहरी मामलों तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के शानदार 3 वर्ष सम्पन्न होने पर सराहना की। श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकारी योजनाओं को सर्वाधिक तेजी से लागू करने वाली योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि ने भारत के शहरों और कस्बों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल साक्षरता की एक नई लहर चलाई है, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन को गरिमा और स्थायित्व मिला है।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कोरोना महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा <a href="https://twitter.com/MoHUA_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@MoHUA_India</a> के अन्तर्गत <a href="https://twitter.com/pmsvanidhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@pmsvanidhi</a> योजना की शुरुआत हुई।<br><br>इससे लाभान्वित होकर लाखों पथ विक्रेता आत्मनिर्भर बनकर देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं।<a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BF_%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2_3%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#स्वनिधि_के_बेमिसाल_3साल</a> <a href="https://t.co/f5ZQKAnI9M">pic.twitter.com/f5ZQKAnI9M</a></p>— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) <a href="https://twitter.com/MoHUA_India/status/1664146706508705792?ref_src=twsrc%5Etfw">June 1, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
महाकाल लोक घोटाले की हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की कमलनाथ की मांग
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले दिनों आंधी में कई मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग की है।
मेटा ने भारत में अप्रैल में एफबी व इंस्टा से 33 मिलियन से अधिक खराब सामग्री को हटाया
मेटा ने कहा कि उसने भारत में अप्रैल में फेसबुक की 27.7 मिलियन से अधिक सामग्री और इंस्टाग्राम की 5.4 मिलियन से अधिक सामग्री को हटा दिया। 1-30 अप्रैल के बीच फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 8,470 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, और कहा कि इसने 2,225 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए उपकरण प्रदान किए।
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
अमित शाह ने मणिपुर हिंसा की अलग-अलग न्यायिक और सीबीआई जांच का ऐलान किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर में महीने भर से चली आ रही जातीय हिंसा की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और 6 विशिष्ट मामलों की सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया है।
मान ने केंद्र की जेड प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा उन्हें दी जा रही जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर भरोसा है।
दिल्ली में 36 साल बाद सबसे ठंडा मई का महीना
दिल्ली ने 36 साल बाद सबसे ठंडा और ताजा मई का अनुभव किया। भारी बारिश के चलते इस साल औसत अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
राजस्थान में आज से 100 यूनिट बिजली मुफ्त
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू या कमर्शियल सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
आईओसी ने पहलवानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सप्ताहांत में प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की कथित बदसलूकी की निंदा करते हुए इसे 'परेशान करने वाला' बताया और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच के दौरान अधिकारियों से 'खिलाड़ियों की सुरक्षा' सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें