/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की ताजा खबर (Latest News in Hindi) | 10 अप्रैल 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
10 अप्रैल 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
राष्ट्रपति ने एनआईएफ के 11वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय ग्रासरूट नवाचार और उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान पुरस्कार प्रदान किए और फाइन-2023 का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में एनआईएफ के 11वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय ग्रासरूट इनोवेशन और उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने आरबीसीसी के पास स्पोर्ट्स ग्राउंड में फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (फाइन) -2023 का भी उद्घाटन किया।
उपराष्ट्रपति ने नागरिकों से राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रत्येक दिन एक घंटा अपने स्वयं के स्वास्थ्य को समर्पित करने का आह्वान किया
प्रत्येक नागरिक को दिन का एक घंटा अपने स्वयं के स्वास्थ्य को समर्पित करना चाहिए, क्योंकि राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने की दृष्टि से स्वस्थ लोग बेहद अहम हैं। यह बात उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही।
हर नागरिक को 24 घंटे में से 1 घंटा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देना चाहिए। आप स्वस्थ रहेंगे तो भारत स्वस्थ रहेगा। प्रगति की रफ़्तार में गति आयेगी। pic.twitter.com/GWSaKoIy5B
— Vice President of India (@VPIndia) April 10, 2023
सीपीआई (माओवादी) मामले में एनआईए का 9 जगहों पर छापा, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाकपा (माओवादी) मामले में लोहरदगा में नौ स्थानों पर छापेमारी की और अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चार्ज फ्रेम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार को चार्ज फ्रेम कर दिया गया है। इसके साथ ही अदालत में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल अदालत में मौजूद रहीं। हालांकि सिंघल फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के आधार पर जेल से बाहर हैं।
अमित शाह ने अरुणाचल में चीन की सीमा पर 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' लॉन्च किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के किबिथू गांव में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (वीवीपी) का शुभारंभ किया, जो चीन और म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।
ऑनलाइन जुआ को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को तमिलनाडु के राज्यपाल ने दी मंजूरी
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने और इसे विनियमित करने वाले विधेयक को सोमवार को मंजूरी दे दी।
कोविड-19 के इलाज में रेमडेसिविर व फेविपिराविर के इस्तेमाल के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दो दवाओं रेमेडिसविर और फेविपिरविर का इस्तेमाल बिना मंजूरी के कोविड- 19 के इलाज के लिए किया जा रहा है। साथ ही, वैध लाइसेंस के बिना इन दवाओं को बेचने के लिए 10 भारतीय दवा कंपनियों के खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग की गई।
जद (एस) की मांग, स्थानीय भाषा में सीआरपीएफ भर्ती के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करें
जनता दल (एस) ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा में लिखने का प्रावधान नहीं करने के लिए अधिकारियों की आलोचना करते हुए सोमवार को फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग की।
तेलंगाना : राज्यपाल ने 10 में से तीन लंबित विधेयकों को दी मंजूरी
राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के पास लंबित विधेयकों के मामले में तेलंगाना सरकार के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद राज्यपाल ने तीन विधेयकों को मंजूरी दे दी है जबकि दो अन्य विधेयकों को राज्य सरकार को लौटा दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 'अग्निपथ' को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। योजना के तहत चार साल की अवधि के लिए तीनों सशस्त्र बल डिवीजनों में युवाओं को शामिल करने की बात कही गई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह योजना मनमानी नहीं है।
भारत में 5,880 नए कोविड मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों में 5,880 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों ने अमूल के उत्पाद सड़कों पर फेंके
कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों ने राज्य में अमूल द्वारा दूध की सीधी बिक्री के विरोध में सोमवार को अमूल उत्पाद सड़कों पर फेंककर प्रदर्शन किया।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी