/hastakshep-prod/media/media_files/rDiU5FcTgtSDzQV45vs8.jpg)
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की टॉप 10 खबर (Latest News in Hindi) | 14 मई 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
14 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक
कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया है। वर्तमान में कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में सेवारत, सूद अपनी नई भूमिका के लिए अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन समिति में शामिल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सर्वसम्मति से सूद की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की।
पीएम मोदी ने जन शक्ति प्रदर्शनी देखने के लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति' प्रदर्शनी देखने के लिए रविवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया। प्रधानमंत्री के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को चिन्हित करने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी भारत की कलात्मक विविधता का जश्न मनाती है और मन की बात में हाइलाइट किए गए विषयों से प्रेरित है।
प्रधानमंत्री ने वॉलमार्ट के सीईओ श्री डग मैकमिलन से मुलाकात की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वॉलमार्ट के सीईओ श्री डग मैकमिलन के साथ बैठक की।
वॉलमार्ट के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
"वॉलमार्ट के सीईओ श्री डग मैकमिलन के साथ बैठक, उपयोगी रही। हमने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। इस बात से प्रसन्न हूँ कि भारत, निवेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है।“
The meeting with Mr. Doug McMillon, CEO of @Walmart, was a fruitful one. We had insightful discussions on different subjects. Happy to see India emerge as an attractive destination for investment. https://t.co/o6YgFfgbF5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2023
मसूरी में लगातार दिख रहा गुलदार, दहशत में लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मसूरी शहर में नाग मंदिर हाथी पांव मार्ग स्थित भगवान शंकर आश्रम के पास एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई दिया, गुलदार आश्रम के मुख्यद्वार के आसपास दिखाई दिया। भगवान शंकर आश्रम के गेट पर लगे सीसीटीवी में शनिवार को रात 8 बजकर 33 मिनट पर गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई।
शराब से मौत का मामला : स्टालिन ने मृतकों के परिवार को 10 लाख देने की घोषणा की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने विल्लुपुरम जिले के मरक्कानम में कथित जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान ने रविवार को यह जानकारी दी।
आंध्र प्रदेश में बस-ऑटो की टक्कर में 6 महिलाओं की मौत
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार को एक निजी बस के ऑटोरिक्शॉ से टक्कर हो गई जिसमें छह महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
आईसीएसई ने जारी किया दसवीं और बारहवीं का बोर्ड रिजल्ट
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) बोर्ड ने रविवार 14 मई को कक्षा 10वीं और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पूरे देश भर से इन परीक्षाओं में 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी बोर्ड परीक्षाओं रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी की संभावना
बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रा रूट पर मौसम के पूवार्नुमान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
लंबे समय तक डीजल प्रदूषण का संपर्क स्वास्थ्य के लिए हानिकारक: विशेषज्ञ
विशेषज्ञों ने कहा कि लंबे समय तक डीजल प्रदूषण, जिसमें प्रदूषकों का एक जटिल मिश्रण शामिल है, के संपर्क में रहने से मनुष्यों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
शारजाह में 17वीं मंजिल से गिरकर नाबालिग भारतीय लड़की की मौत
शारजाह के अल नाहदा इलाके में अपने आवासीय भवन की 17वीं मंजिल से गिरने के से केरल की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रवांडा में बाढ़ व भूस्खलन में 135 की मौत, हजारों विस्थापित
रवांडा में हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य अब भी लापता है। सरकार ने यह जानकारी दी।
नेपाली शेरपा पसांग 26 बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बने
नेपाली शेरपा पसांग दावा रविवार को माउंट एवरेस्ट पर 26 बार चढ़ाई करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
बंगलादेश म्यांमार के तटों से टकराया भीषण चक्रवात मोचा
कैटेगरी पांच स्तर का भीषण चक्रवाती तूफान मोचा रविवार को बंगलादेश और म्यांमार के तटों से टकराया जिससे भारी बारिश हुई और 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं।
बेंगलुरु ने राजस्थान को 112 रन से पीटा, पांचवें स्थान पर पहुंचा
कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 112 रन के बड़े अंतर से हराकर तालिका में छठी जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें