/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
16 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)
दिल्ली के साउथ एक्स में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को दिल्ली फायर सर्विस ने बचाया
साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में एक इमारत की लिफ्ट अचानक जाम हो जाने के कारण पहली मंजिल पर फंसे करीब 10 लोगों को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने घटना के 10 घंटे बाद बचाया।
दिल्ली अध्यादेश विवाद पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी कांग्रेस
दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश पर अपने पत्ते खोलते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वह संघीय ढांचे को बिगाड़ने के मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सभी कदमों का विरोध करेगी।
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्होंने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में दो बार जानकारी ली है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला, और न ही मुख्यमंत्री से बात की।
पीटी उषा ने मणिपुर में शांति, सद्भाव की अपील की
महान एथलीट और राज्यसभा सदस्य पी.टी. उषा ने मणिपुर में शांति और सद्भाव की अपील की है, जहां जातीय हिंसा ने 150 से अधिक लोगों की जान ले ली है और 600 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।
कुश्ती : संगीता फोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता
भारत की संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराकर 59 किग्रा में कांस्य पदक जीता।
अलास्का में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
भाजपा सरकार में वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब हुई है- शाहनवाज़ आलम
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि देश में बढ़ते साम्प्रदायिक विभाजन और मणिपुर की हालिया ईसाई विरोधी हिंसा पर यूरोपियन यूनियन द्वारा चिंता व्यक्त किया जाना मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों के कारण भारत की आंतरिक स्थिति के बिगड़ते जाने का परिणाम है। मोदी सरकार में भारत की छवि विदेशों में दिनों दिन खराब हो रही है। इससे भारत के प्रति वैश्विक समुदाय का अविश्वास बढ़ा है।
भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास "नोमैडिक एलीफेंट- 2023" मंगोलिया के उलानबटार में शुरू होगा
भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी ने आज मंगोलिया के लिए प्रस्थान किया। यह सैन्य दल द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास "नोमैडिक एलीफेंट-23" के 15वें संस्करण में भाग लेगा। इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई 2023 तक मंगोलिया के उलानबटार में निर्धारित है।
अमित शाह 'ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को नई दिल्ली में 'ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के दौरान श्री अमित शाह के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (ANTF) के साथ समन्वय से देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 2,416 करोड़ रुपये मूल्य के 1 लाख 44 हज़ार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थो को नष्ट किया जाएगा।
राष्ट्रपति 18 जुलाई, 2023 को "भूमि सम्मान" 2023 प्रदान करेंगी
राष्ट्रपति मंगलवार, 18 जुलाई, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 9 राज्य सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीमों के साथ "भूमि सम्मान" 2023 प्रदान करेंगी, जिन्होंने डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी)-शासन का मूल-के मुख्य घटकों के लिए सम्पूर्णता प्राप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
यूरोप के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप जारी- अगले कुछ दिनों में तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना
यूरोप के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है और अगले कुछ दिनों में तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है। स्पेन, फ्रांस, ग्रीस, क्रोएशिया और तुर्की के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के आसार है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें