/hastakshep-prod/media/media_files/rDiU5FcTgtSDzQV45vs8.jpg)
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की टॉप 10 खबर (Latest News in Hindi) | 17 मई 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
17 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
चेन्नई में लू का प्रकोप जारी
चेन्नई और आसपास के शहरों में लू का प्रकोप जारी है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आगामी शुक्रवार तक तापमान ज्यादा बना रहेगा।
राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले में आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने और फिर पुलिया पर गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
संवेदनशील सूचना लीक करने के आरोप में सीबीआई ने पत्रकार विवेक रघुवंशी को गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान सहित अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी को आज गिरफ्तार किया।
आंध्र-प्रदेश तेलंगाना की सीमा पर सड़क हादसे में छह आदिवासी मजदूरों की मौत
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पास आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के पोंडुगला गांव में बुधवार तड़के एक ऑटो-रिक्शा के एक ट्रक की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
राजस्थान में आंधी, बिजली और धूल भरी आंधी की चेतावनी दी
मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आंधी, बिजली, तेज आंधी और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी है।
अदानी-हिंडनबर्ग जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 14 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा
सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अदानी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच पर 14 अगस्त को एक अद्यतन स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
छत्तीसगढ़ की गोबर पेंटिंग लिम्का बुक में दर्ज
छत्तीसगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा गोबर पेंट से एक घंटे में 3600 वर्ग फीट की पेंटिंग बनाई गई। जिसे 'गोबर पेंट से बनी सबसे बड़ी पेंटिंग' के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड' में दर्ज किया गया है।
कुदरमेतोवा चीन की झेंग किनवेन को हराकर इटैलियन ओपन के सेमीफाइनल में
वेरोनिका कुदरमेतोवा ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर इटालियन ओपन महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय अस्थायी कर्मचारी और छात्र होंगे प्रभावित, ऑस्ट्रेलिया कोविड वीजा को रद्द की तैयारी में
एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार सबक्लास 408 या कोविड वर्क वीजा को रद्द करने की तैयारी कर रही है। इससे बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और अस्थायी कर्मचारी देश में रहने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश के लिए मजबूर हो जाएंगे।
चीन में गांधार कला प्रदर्शनी आयोजित
चीन के महल संग्रहालय और पाकिस्तान के राष्ट्रीय विरासत और सांस्कृतिक एजेंसी के अधीनस्थ पुरातत्व और संग्रहालय ब्यूरो ने हाल में पेइचिंग महल संग्रहालय में गांधार कला प्रदर्शनी आयोजित की। पाकिस्तान के 173 और चीन के 30 समेत कुल 203 सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शित हुए, जो अब तक चीन में आयोजित सबसे बड़ी गांधार कला प्रदर्शनी है।
इमरान खान ने पीटीआई नेताओं की 'अवैध गिरफ्तारी' की निंदा की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और महासचिव असद उमर सहित पीटीआई नेताओं की 'अवैध गिरफ्तारी और अपहरण' की निंदा की है। इन्हें एक सप्ताह से अधिक समय तक जेल में रखा गया।
सूडान में संघर्ष के कारण 25,700 से ज्यादा लोग इथियोपिया में घुसे: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (यूएनओसीएचए) ने कहा है कि सूडान में जारी संघर्ष के कारण इथियोपिया पहुंचने वाले लोगों की संख्या 25,700 से अधिक हो गई है।
कैबिनेट ने सहायक प्रौद्योगिकी पर स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच परियोजना सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को मुख्य रूप से अनुसंधान, नवाचार और क्षमता निर्माण के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली किफायती सहायक प्रौद्योगिकी तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच परियोजना सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बारे में अवगत कराया गया।
मंत्रिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-2.0 को स्वीकृति दी
मंत्रिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना - 2.0 को स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज 17,000 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर के उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना 2.0 को मंजूरी दी है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें