/hastakshep-prod/media/media_files/mr5Yjhi6u8mnAwgcrd8y.jpg)
Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news 📰
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कल (17 जुलाई, 2023) राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक के औपचारिक सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि परोपकार को भारतीय परंपरा में सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य माना गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पोर्ट ब्लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ पोनमुडी और उनके बेटे, लोकसभा सांसद गौतम सीगामनी के घर और दफ्तरों पर कल छापे मारे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को छोड़ने के एक पखवाड़े से अधिक समय बाद अजीत पवार के नेतृत्व वाले अलग गुट ने कल पार्टी को एकजुट बनाए रखने के लिए उनकी सहमति की अपील के साथ पार्टी के संरक्षक से मुलाकात की। उन्होंने दो दिनों में दूसरी बार मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह आगामी 20 जुलाई को फैसला करेगा कि राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका को पांच जजों की संविधान पीठ को संदर्भित किया जाना चाहिए या नहीं।
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश तथा मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड में अगले पांच दिनों में मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक कि उत्तरी ओडिशा और उससे लगे पश्चिम बंगाल और झारखंड में गंगा की तलहटी वाले क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण देश के मध्यवर्ती और पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री जॉर्ज एनरिक तायाना कल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। वह आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अगले महीने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले सभी शक्तियां एक कार्यवाहक सरकार को सौंप देगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नवंबर में होने वाले आम चुनाव के सिलसिले में पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेम्बली का कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले ही भंग कर दिया जायेगा।
मानवीय राहत मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि सूडान में युद्धरत पक्षों को अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का सम्मान करना होगा, आमजन की रक्षा करनी होगी और राहत व सहायताकर्मियों को निशाना बनाने से रोकना होगा। उन्होंने मौजूदा हालात पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि राहत एजेंसियों के लिए बन्दूकों के साए में काम कर पाना सम्भव नहीं है।
रूस ने काला सागर अनाज निर्यात सौदे में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कल कहा कि मॉस्को से संबंधित समझौते का हिस्सा पूरा नहीं होने के कारण यह कदम उठाया गया है।
श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुकवेला ने कहा है कि उन्होंने हाल ही में सरकारी अस्पतालों में हुई मौतों की पूरी जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी