18 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
सफल सोशलिस्ट सिद्दारमैया बतौर कर्नाटक सीएम दूसरी पारी के लिए तैयार
कट्टर समाजवादी माने जाने वाले सिद्दारमैया कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं।
उपराष्ट्रपति 20 मई को चंडीगढ़ जाएंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 मई, 2023 को चंडीगढ़ जाएंगे, जहां वह पंजाब विश्वविद्यालय के 70वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति, जो पंजाब विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं, विश्वविद्यालय के सिंडीकेट तथा सीनेट के सदस्यों के साथ अनेक बैठकें करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित कीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित कीं। परियोजनाओं में पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाना, पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखना, ओडिशा में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत रेल नेटवर्क समर्पित करना, संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन का दोहरीकरण, अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन; मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-जमगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झरतरभा के बीच एक नई ब्रॉड-गेज लाइन बिछाना शामिल है।
“सम्पूर्ण स्वास्थ्य” नीति लाएगी केंद्र सरकार
सर्बानंद सोनोवाल ने आज दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन का उद्घाटन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में केंद्रीय आयुष तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन का उद्घाटन किया।
ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में जैव ईंधन की प्रमुख भूमिका-पंकज जैन
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन ने स्वच्छ और हरित कल के लिए जैव ईंधन की पूरी क्षमता हासिल करने में जैव ईंधन की भूमिका और जी-20 देशों के सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। वह 15 मई 2023 को मुंबई में तीसरी एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। श्री पंकज जैन ने अपने मुख्य भाषण में जैव ईंधन में अप्रयुक्त क्षमता और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण, व्यापक अनुप्रयोग, तकनीकी-वाणिज्यिक व्यवहार्यता और वित्तपोषण के दृष्टिकोण से इसकी बढ़ती अपील पर ध्यान केंद्रित किया।
गुवाहाटी के सात तीर्थस्थलों को जल-मार्ग से जोड़ा जाएगा
पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्रम में ब्रह्मपुत्र नदी पर विकसित किए जा रहे नदी आधारित पर्यटन सर्किट के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल), असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एटीडीसी) और अंतर्देशीय जल परिवहन निदेशालय (डीआईडब्ल्यूटी) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर असम में 19 मई 2023 को किया जाएगा। यह हस्ताक्षर समारोह असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय बंदरगाह पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' से हटाया बैन
सुप्रीम कोर्ट ने आज फिल्म 'द केरला स्टोरी' से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाया गया बैन हटा दिया है।
राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए पंजीकरण रद्द करने पर हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस
दिल्ली हाईकोर्ट ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है।
तमिलनाडु : स्टालिन ने पोरुनाई संग्रहालय का शिलान्यास किया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोरुनाई संग्रहालय का शिलान्यास किया।
तमिलनाडु सीबी-सीआईडी ने शराब से हुई मौतों की जांच की शुरू
तमिलनाडु पुलिस की एलीट सीबी-सीआईडी ने तमिलनाडु में शराब से हुई मौतों की जांच शुरू कर दी है।
शुरूआती टेस्ट में भारतीय महिला हॉकी टीम को आस्ट्रेलिया से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा
भारतीय महिला हॉकी टीम ने संगीता कुमारी के माध्यम से दो गोल के घाटे से वापसी की और मार्जिन कम किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में दो और गोल दागकर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आज एडिलेड में 4-2 से जीत दर्ज की।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें