/hastakshep-prod/media/media_files/rDiU5FcTgtSDzQV45vs8.jpg)
18 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
21-22 मई को केरल का दौरा करेंगे
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 21-22 मई, 2023 को केरल (तिरुवनंतपुरम और कन्नूर) की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
कांग्रेस को कर्नाटक में शनिवार को सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है और तैयारियां जोरों पर हैं।
विश्व मधुमक्खी दिवस समारोह 2023
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 20 मई, 2023 को राजा भोज कृषि महाविद्यालय, वारासिवनी, बालाघाट, मध्यप्रदेश में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जा रहा है।
Bees are tiny but incredible #FoodHeroes.
— Food and Agriculture Organization (@FAO) May 19, 2023
How much do you know about them?
Test you knowledge with our bee quiz👇🏼https://t.co/EvEDSrYbjR#WorldBeeDay #BeeEngaged pic.twitter.com/fKprQkiJ8L
राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका जाएंगे, कैलिफोर्निया में 'मोहब्बत की दुकान' में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 28 मई को वहां जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें 30 मई को कैलोफोर्निया में 'मोहब्बत की दुकान' नाम का एक कार्यक्रम भी शामिल है।
बेंगलूरू में 23 से 25 मई, 2023 तक व्यापार और निवेश कार्य समूह की दूसरी बैठक
भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत दूसरी टीआईडब्ल्यूजी बैठक 23 से 25 मई, 2023 तक बेंगलूरू में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल 24 मई, 2023 को बैठक का उद्घाटन करेंगी। इस तीन दिवसीय बैठक के दौरान जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, क्षेत्रीय समूहों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के एक सौ से अधिक प्रतिनिधि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली में सुधार, वैश्विक व्यापार में एमएसएमई को एकीकृत करने, लचीला जीवीसी, विकास और समृद्धि के लिए व्यापार करने और व्यापार के लिए कुशल लॉजिस्टिक पर विचार-विमर्श करेंगे।
किरेन रिजिजू ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार संभाला
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज सवेरे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय विकसित भारत के 2047 विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे पर अस्थाई रोक लगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए एक शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण और कार्बन-डेटिंग की अनुमति देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निदेर्शो पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी।
बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो को आदेश दिया है कि क्रूज शिप ड्रग्स छापे के बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी से संबंधित कथित 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करने से परहेज करे। समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व-मुंबई जोनल निदेशक हैं।
जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जेलेंस्की
यूक्रेन सरकार के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जापान के हिरोशिमा में होने वाले जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद यह उनकी पहली एशिया यात्रा है।
पुलिस ने इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास की तलाशी के लिए सर्च वारंट प्राप्त किया
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास की तलाशी के लिए अदालत से सर्च वारंट प्राप्त किया है।
पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी: चिरप्रतिद्वंद्वी भारत, पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 27 मई को भिड़ेंगे
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को 23 मई से 1 जून तक ओमान के सलालाह में खेले जाने वाले 10 टीमों के पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 में एक ही पूल में रखा गया है। दोनों का पूल-ए मैच में 27 मई को मुकाबला होगा।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें