/hastakshep-prod/media/media_files/mr5Yjhi6u8mnAwgcrd8y.jpg)
Today's big news 19 September 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
News of the Day | News Bulletin
शिवसेना विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले में देरी पर महाराष्ट्र स्पीकर की आलोचना की
सुप्रीम कोर्ट ने कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में देरी के खिलाफ शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दायर याचिका पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की आलोचना की।
पूर्वी भारत में कल ताजा बारिश के असार : आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है और बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश/आंधी तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है।
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से नये भवन में शुरू होगी
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से नये संसद भवन में शुरू होगी। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, लोकसभा की बैठक दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर नए भवन में होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक दोपहर सवा दो बजे होगी।
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य समूह फोटो के लिए सुबह संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में एकत्र होंगे। इसके बाद, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के लिए एक समारोह आयोजित किया जाएगा।
टिकाऊ विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में तेज़ी लाने पर लक्षित घोषणापत्र, यूएन महासभा में पारित
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को यूएन मुख्यालय में 'टिकाऊ विकास पर उच्चस्तरीय राजनैतिक फ़ोरम' को सम्बोधित करते हुए ध्यान दिलाया कि यह क्षण, टिकाऊ विकास लक्ष्यों को बचाने के लिए एक वैश्विक योजना तैयार करने का है। विश्व नेताओं ने इन 17 लक्ष्यों के एजेंडा को साकार करने की कार्रवाई में तेज़ी लाने के इरादे से एक राजनैतिक घोषणापत्र को पारित किया है।
महासचिव ने आगाह किया कि इन लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक हासिल करने की समय सीमा रखी गई थी, मगर फ़िलहाल प्रगति पटरी से उतरी हुई है।
यूएन महासचिव ने जलवायु व टिकाऊ विकास के वादों को साकार करने का आग्रह किया
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के दौरान वार्षिक, उच्चस्तरीय खंड में विश्व के अनेक बड़े नेताओं के हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूएन न्यूज़ के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की कम परवाह है कि न्यूयॉर्क कौन पहुँच रहा है, बल्कि यह चिन्ता अधिक है कि क्या कुछ हासिल किया जा सकता है, विशेष रूप से टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर प्रगति में फिर से स्फूर्ति भरने के लिए।
उन्होंने यूएन न्यूज़ द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि, “यह दम्भ-दिखावे का मामला नहीं है. यह एक राजनैतिक निकाय है, जहाँ सरकारों का प्रतिनिधित्व है।”
“जो बात मायने रखती है वो यह कि देशों का प्रतिनिधित्व किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाए, जो उस क्षण को आगे बढ़ कर लपक सके।”
“इसलिए, मुझे इस बात की फ़िक्र नहीं है कि कौन आ रहा है। मुझे चिन्ता यह सुनिश्चित करने की है कि जो देश यहाँ हैं...वे टिकाऊ विकास लक्ष्यों को पूरा करने के संकल्प स्वीकार करें, जोकि, दुर्भाग्य से सही दिशा में नहीं जा रहे हैं।”
यूएन महासचिव ने ज़ोर देकर कहा कि मौजूदा वैश्विक वित्तीय व्यवस्था अन्यायपूर्ण है, पुरानी पड़ चुकी है और सही से काम नहीं कर पा रही है।
इथियोपिया: सामूहिक हत्याएं जारी, आगे 'बड़े पैमाने' पर अत्याचार का खतरा
संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त स्वतंत्र अधिकार विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि इथियोपिया में, देश की सरकार और उत्तरी टाइग्रे क्षेत्र की सेनाओं के बीच युद्धविराम पर सहमति के लगभग एक साल बाद भी युद्ध अपराध बेरोकटोक जारी हैं।
इथियोपिया पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार विशेषज्ञों की नवीनतम रिपोर्ट में "संघर्ष के सभी पक्षों द्वारा" टाइग्रे में सशस्त्र संघर्ष की शुरुआत की तारीख 3 नवंबर 2020 से किए गए अत्याचारों का दस्तावेजीकरण किया गया है - जिसमें सामूहिक हत्याएं, बलात्कार, भुखमरी, स्कूलों का विनाश और चिकित्सा सुविधाएं, जबरन विस्थापन और मनमानी हिरासत शामिल हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi