/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की ताजा खबर (Latest News in Hindi) | 25 अप्रैल 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
25 अप्रैल 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
भारतीय सिविल लेखा सेवा (2018-2021 बैच) के अधिकारियों ने आज (25 अप्रैल, 2023) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के वित्तीय प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा सिविल सेवकों के रूप में उनसे (अधिकारियों) सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता का प्रयास करने और संविधान में प्रदत्त मूल्यों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है।
प्रधानमंत्री ने जगद्गुरु आदि शंकराचार्य को उनकी जयंती पर नमन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जगद्गुरु आदि शंकराचार्य को उनकी जयंती पर नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“अद्वैत वेदांत के सूत्रधार और भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण के प्रणेता जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनके आध्यात्मिक संदेशों में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना समाहित है, जो युग-युगांतर तक देशवासियों की प्रेरणाशक्ति बनी रहेगी।”
अद्वैत वेदांत के सूत्रधार और भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण के प्रणेता जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनके आध्यात्मिक संदेशों में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना समाहित है, जो युग-युगांतर तक देशवासियों की प्रेरणाशक्ति बनी रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल में तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में कोच्चि वाटर मेट्रों को राष्ट्र को समर्पित करना, विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखना और तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले तिरुवनंतपुरम और कसरगोड़ के बीच केरल की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कल एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 26 अप्रैल, 2023 को प्रगति मैदान (गेट-4), नई दिल्ली में एक वीडियो संदेश के माध्यम से एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया (एएचसीआई) 2023 के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और वरिष्ठ राष्ट्रीय तथा राज्य के उच्च स्तरीय नेतृत्व के साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी ने देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधार शिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल सरकार द्वारा बनाए जा रहे भारत के पहले तीसरी पीढ़ी के डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि देश एक ऐसे विकास मॉडल का अनुसरण कर रहा है जो डिजिटल कनेक्टिविटी पर उतना ही जोर देता है जितना भौतिक कनेक्टिविटी पर।
ऑपरेशन 'कावेरी' के तहत सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था भारत के लिए रवाना
युद्धग्रस्त सूडान से 278 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था मंगलवार को वापस घर लौटने के लिए अफ्रीकी देश से रवाना हो गया। वो पोर्ट सूडान से भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमेधा में सऊदी अरब के जेद्दा जाने के लिए सवार हुए।
कर्नाटक में एक ही परिवार के पांच लोग नहर में डूबे, तीन के शव मिले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दु:खद घटना में कर्नाटक के मांड्या जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोग तैरते समय नहर में डूब गए।
जमशेदपुर के चाकुलिया में एक साथ 69 छात्राएं कोविड संक्रमित, स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट
झारखंड में कोविड संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल की 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। सभी छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले डेढ़ वर्षों में यह पहली बार है, जब राज्य में किसी एक ही परिसर में इतनी बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
मद्रास हाईकोर्ट ने सिर्फ तमिल जानने वालों को ही स्कूलों में सुरक्षा कर्मचारी बनाने का निर्देश दिया
मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग को सुरक्षा सेवाओं, सफाई और रखरखाव में लगी निजी कंपनियों का चयन करते समय सिर्फ उन्हीं लोगों को नियुक्त करने का निर्देश दिया है जो तमिल या उस जगह की स्थानीय भाषा जानते हों, जहां वह स्कूल स्थित है।
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में 89.76 फीसद तो इंटर में 75.52 प्रतिशत पास हुए छात्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज कक्षा दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस बार हाई स्कूल में कुल 89.76 फीसदी पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। हाई स्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी 98.33 प्रतिशत टॉपर बनी। तो वहीं इंटर में इंटर का टॉपर महोबा का शुभ छपरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का विद्यार्थी है उसे 97.80 अंक मिले हैं।
अखिलेश यादव बोले, 'शहरों की समस्या भाजपा की देन'
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि शहरों की समस्या भाजपा की देन है। कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में भाजपा के ज्यादातर मेयर हैं।
हैदराबाद कोर्ट ने वाईएसआरटीपी नेता शर्मिला को सशर्त जमानत दी
हैदराबाद की एक अदालत ने आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की नेता वाई.एस. शर्मिला को सशर्त जमानत दे दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियोंपर हमला करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
ओडिशा में कोविड के 393 नए मामले दर्ज, अस्पतालों में मास्क अनिवार्य
ओडिशा में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3086 हो गई है।
रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची-पटना रोड पर झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटुपालू घाटी में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए।
भारत-लैटिन अमेरिका व्यापार 50 अरब डॉलर का : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस. जयशंकर उत्तर और दक्षिण अमेरिका के चार देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि भारत-लैटिन अमेरिका का अनुमानित व्यापार 50 अरब डॉलर का है।
महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, यौन उत्पीड़न के आरोपियों को प्रोत्साहित करता है पुलिस का रवैया
सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि यह जरूरी है कि पुलिस यौन उत्पीड़न की सभी शिकायतों को गंभीरता से ले और तुरंत एफआईआर दर्ज करे।
कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने आज पहलवानों की उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी।
स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर लगा जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें