/hastakshep-prod/media/media_files/mr5Yjhi6u8mnAwgcrd8y.jpg)
Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news 📰
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिला नेतृत्व में विकास दृष्टिकोण महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी तरीका है। गांधीनगर में महिला सशक्तिकरण की जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कल उन्होंने महिलाओं के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने का आह्वान किया।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा नियोजित आंदोलन पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कल कोई अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।
मेटा ने कनाडा में नए ऑनलाइन न्यूज एक्ट का पालन करने के लिए कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर समाचारों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने कनाडा में समाचार उपलब्धता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आवंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रधानमंत्री से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य आवंटित करने का अनुरोध किया है।
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता की मौत हो गई। अब तक यहां कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर को लाइफ मिशन मामले में उनके खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चिकित्सा कारणों से अंतरिम जमानत दे दी।
सीबीआई ने कल कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल-न्यायाधीश पीठ को सूचित किया कि फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय सशस्त्र बलों में नियोजित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि अभी तक कोई निश्चित प्रमाण नहीं है।
देश के अर्धसैनिक बलों में अलग-अलग श्रेणियों में एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं और इस साल एक हजार 126 पद भरे गए हैं। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गृह मंत्रालय, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल- सीएपीएफ सहित उसके संगठन जैसे सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत- तिब्बती सीमा पुलिस बल, असम राइफल्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों तथा दिल्ली पुलिस सहित वर्तमान में लगभग 1 लाख 14 हजार 245 पद रिक्त हैं।
क्रिकेट में, भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत लिया। त्रिनिदाद और टोबैगों के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35 ओवर और तीन गेंदों में महज 151 रन ही बना सकी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल 4 अगस्त 2023 को नागपुर जाएंगे, जहां वे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (आरटीएमएनयू) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि सूडान में युद्ध ने, पिछले लगभग 100 दिनों के दौरान, क़रीब 40 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर अन्यत्र स्थानों पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है। अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के नवीनतम आँकड़ों से संकेत मिलता है कि सूडानी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच युद्ध ने, विशाल संख्या में लोगों को उनके मूल स्थानों से बेदख़ल कर दिया है, जिनमें से लगभग 9 लाख 26 हज़ार लोगों ने, विदेशों में शरण ली है और क़रीब 30 लाख लोग, देश के भीतर ही विस्थापित हुए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी