/hastakshep-prod/media/media_files/rDiU5FcTgtSDzQV45vs8.jpg)
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की टॉप 10 खबर (Latest News in Hindi) | 5 मई 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
5 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
मणिपुर: अनुच्छेद 355 लागू, सेना का फ्लैग मार्च जारी, अतिरिक्त सैनिकों को असम से एयरलिफ्ट किया गया
मणिपुर में व्यापक अशांति को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू कर दिया। अनुच्छेद 355 संविधान में निहित आपातकालीन प्रावधानों का एक हिस्सा है जो केंद्र को आंतरिक गड़बड़ी और बाहरी आक्रमण के खिलाफ राज्य की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अधिकार देता है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि केंद्र सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे
Manipur DGP P Doungel: “Article 355 is there so that Centre takes more attention on the affairs of the State and that is why the adviser has been sent.”
— Vijaita Singh (@vijaita) May 5, 2023
The officer sitting next, nudges him to stop.
MHA yet to issue any official statement on Art 355.
No notification yet. pic.twitter.com/iclwWVM5T5
कांग्रेस, राजद ने की हिंसा प्रभावित मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
मणिपुर में हिंसक झड़पों के कुछ दिनों बाद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध किया।
पार्टी की इच्छा के आगे झुके शरद पवार, बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पार्टी प्रमुख के रूप में पद नहीं छोड़ेंगे, जिसके साथ ही दो मई से संगठन में चल रही चार दिनों की उथल-पुथल खत्म हो गई।
जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग, यह हो कर रहेगा : लालू यादव
बिहार में जाति आधारित गणना पर पटना उच्च न्यायालय के रोक के बाद राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दावा किया है कि जातीय गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगी। राजद अध्यक्ष प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?
कांग्रेस का अमित शाह पर निशाना, संस्कृत के लिए 640 करोड़, कन्नड़ के लिए 3 करोड़?
देश में सभी भाषाओं का समान रूप से प्रचार करने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। पार्टी का सवाल है कि सरकार आखिर क्यों कन्नड़ भाषा के प्रचार पर केवल 3 करोड़ रुपये ही खर्च कर रही है, जबकि संस्कृत के लिए 640 करोड़ रुपयों का बजट रखा गया है। कन्नड़ को भारत की छठी शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है।
The HM has claimed in an interview that the BJP stands for ‘promotion’ of all languages…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 5, 2023
1. Is that why the Modi Govt has spent Rs 640 cr to promote Sanskrit and JUST Rs 3 cr to support promotion of Kannada, one of the six classical languages of the country?
2. Is that why the…
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को किया तलब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और हंटर सिंड्रोम जैसी दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज से संबंधित कई याचिकाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को तलब किया है।
एस जयशंकर ने अंग्रेजी को एससीओ की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाने के लिए समर्थन मांगा
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अंग्रेजी को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाने के लिए सदस्यों का समर्थन मांगा।
टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही तेलंगाना पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
झारखंड के लातेहार और गिरिडीह में हाथियों के हमले में चार की मौत, तीन मृतक एक ही परिवार के
झारखंड में हाथियों के दो अलग-अलग हमलों में चार लोगों की जान चली गई है। लातेहार जिले के चंदवा में हाथियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल डाला, जबकि गिरिडीह में भी एक व्यक्ति इनके हमले में मारा गया है।
हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों ने असम में ली शरण
मणिपुर में जारी अशांति के मद्देनजर कई परिवार आश्रय की तलाश में सीमा पार कर असम के कछार जिले में आ गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्नेहा वाघ और काम्या पंजाबी का नया शो
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ और काम्या पंजाबी नए ड्रामा 'नीरजा.. एक नई पहचान' में दिखेंगी। यह शो मां-बेटी की कहानी है जो सोनागाछी में रहती हैं।
राज्य में 'द केरला स्टोरी' की स्क्रीनिंग से कुछ नहीं होगा : केरल हाईकोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' के रिलीज के दिन केरल उच्च न्यायालय ने इस पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि केरल जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में कुछ नहीं होगा।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें