/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
8 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)
तेलंगाना के वारंगल में प्रधानमंत्री ने लगभग 6,100 करोड़ रुपये की विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। विकास कार्यों में 5,550 करोड़ रुपये से अधिक की 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और काजीपेट में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली एक रेलवे विनिर्माण इकाई भी शामिल है।
राहुल गांधी अचानक किसानों के बीच पहुंचे, साथ में की धान की रोपाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अचानक हरियाणा के सोनीपत में खेत में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंच गए, उनसे बातचीत की और खेत में धान की रोपाई में उनके साथ शामिल हुए।
डीपीआईआईटी ने एक जिला एक उत्पाद पुरस्कारों की घोषणा की, आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2023 तक खुली रहेगी
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने 15 जून को राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पुरस्कारों की गर्व के साथ शुरुआत की है। ये महत्वपूर्ण पुरस्कार उन लोगों को पहचान दिलाने और सम्मानित करने के लिये दिये जायेंगे जिन्होंने अपने अपने जिलों में, राज्यों/संघ शासित प्रदेशों और विदेश स्थित अंतर्राष्ट्रीय मिशनों में ओडीओपी के जरिये आर्थिक विकास के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल की है।
10 जुलाई को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस
एक स्थायी और संपन्न मत्स्य पालन क्षेत्र सुनिश्चित करने की दिशा में मत्स्य किसानों, एकुआकल्चर उद्योग के पेशेवरों और अन्य हितधारकों के अमूल्य योगदान की सराहना करने के लिए हर साल 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है । राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस 2023 पूरे देश के लिए मत्स्य किसानों के अपार योगदान और टिकाऊ एकुआकल्चर के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की कदर करने का एक सुअवसर है।
बारिश के कारण भारी जलजमाव से ठप्प हुई दिल्ली
दिन भर की भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से आज देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह ठप्प होती नजर आई। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस और लुटियन जोन के वीवीआईपी इलाके से लेकर दिल्ली की कई कॉलोनियां दिनभर की बारिश से पूरी तरह ठप्प नजर आई।
आर्टिफिशियल स्वीटनर से बढ़ता है हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर (कृत्रिम मिठास) से स्ट्रोक और दिल के दौरे के रूप में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। विभिन्न अध्ययनों से यह साबित हो चुका है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर से हृदय संबंधी बीमारियों की संभावना 9 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
कम मांग वाली ट्रेनों में एसी चेयरकार के किराये में मिलेगी 25 प्रतिशत तक छूट
ट्रेनों में खाली जा रही सीटों को भरकर राजस्व बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय ने एसी सिटिंग ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने की घोषणा की।
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित
पहलगाम और बालटाल मार्गों पर भारी बारिश के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई। साथ ही किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू से कश्मीर घाटी में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से मलेशिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दो दिन की अधिकारिक यात्रा पर मलेशिया रवाना होंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तथा सामरिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है।
विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के संबंध में फर्जी व्हाट्सएप, कॉल और संदेशों पर लोगों को आगाह किया
भारत के विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के सम्बंध में फर्जी वाट्सएप मैसेज, कॉल और संदेशों के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। एक वक्तव्य में आयोग ने स्पष्ट किया है कि उसका इन लिखित संदेशों, कॉल और संदेशों से कोई सम्बंध नहीं है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें