व्हाइट हाउस द्वारा भारत के लोकतंत्र को वाइब्रेट लोकतंत्र कहा गया था, राजनीतिक विश्लेषक प्रमोद अग्रवाल का राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का विश्लेषण। Analysis of Rahul Gandhi's US visit
विदेश में राहुल, देश में बवाल! | PM Modi | Rahul Gandhi | Politics | hastakshep News Point
Advertisment
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हीरो बना रही है भाजपा?
दो दिन पहले ही व्हाइट हाउस द्वारा भारत के लोकतंत्र (India's democracy) को वाइब्रेट लोकतंत्र कहा गया था, हालांकि उसके आगे की लाइन भी कहीं गई थी जिसकी चर्चा हिंदुस्तान में कम हुई। लेकिन लोकतंत्र की बात तो ये 17 सिविल सोसाइटी भी कर रही हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में राजकीय भोज दिए जाने का विरोध कर रही है।
व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को श्री बिडेन के साथ मुलाकात करेंगे। भारत में लोकतंत्र का हवाला देते हुए ये 17 सिविल सोसाइटी कह रही हैं कि आप राजकीय भोज पे बुला रहे हैं, तो इसका मतलब है कि भारत में जो अलोकतांत्रिक घटनाएं हो रही हैं, उसका अमेरिका साथ दे रहा है। राजनीतिक विश्लेषक प्रमोद अग्रवाल का राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का विश्लेषण (Analysis of Rahul Gandhi's US visit)।