घटना ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को आईना दिखाया
लखनऊ, 2 अक्टूबर। भाकपा (माले) देवरिया जिले के रुद्रपुर में कथित भूमि विवाद में दो पक्षों के छह लोगों की हत्या की लोमहर्षक घटना पर अपना जांच दल भेजेगी।
पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि देवरिया हत्याकांड ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था को आईना दिखा दिया है। छह-छह लोगों की हत्या हो गई और पुलिस व प्रशासन बेखबर बना रहा। अभी कुछ ही दिन पहले कौशांबी में सामूहिक हत्याकांड हुआ था, जिसमें एक दलित परिवार के तीन व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या की गई थी। यहां भी जमीन का विवाद था, जिसे प्रशासन के अधिकारियों ने लटकाए रखा था। अभी कौशांबी के जख्म हरे ही थे कि इसी बीच देवरिया कांड हो गया। भाजपा सरकार में सामूहिक हत्याकांडों का सिलसिला चल पड़ा है। सरकार फेल है, मगर अपनी पीठ थपथपाने से फिर भी नहीं चूकती। देवरिया कांड की जांच हो और जवाबदेही तय हो।