भारत में कोरोना वायरस की आज की स्थिति
नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2023| भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटों में भारत में 5,880 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 प्रतिशत थी जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत थी।
भारत में वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या (Current number of active cases of COVID-19 in India) 35,199 है। रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है।
इसी अवधि में कुल 3,481 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,96,318 हो गई है।
भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी है।
Corona virus in India: 5,880 new cases of Covid-19 registered