Advertisment

ग्रीस में भीषण जंगल की आग: यूनिसेफ ने की बच्चों की मदद की अपील

Deadly wildfires in Greece: UNICEF appeals to help children. UNICEF ने ग्रीस के जंगलों में धधक रही आग की चपेट में आए बच्चों के लिए तत्काल सहायता सुनिश्चित किए जाने की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पुकार लगाई है.

author-image
hastakshep
31 Aug 2023
जानिए उत्तराखंड के जंगलों में आखिर क्यों लग रही आग?

ग्रीस में भीषण जंगल की आग: यूनिसेफ ने की बच्चों की मदद की अपील

Fierce wildfires in Greece: UNICEF urges children to be helped

Advertisment

2000 के बाद योरोप में इतने बड़े पैमाने पर जंगल की आग

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2023: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने ग्रीस के जंगलों में धधक रही आग की चपेट में आए बच्चों के लिए तत्काल सहायता सुनिश्चित किए जाने की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पुकार लगाई है. वर्ष 2000 के बाद यह पहली बार है जब योरोप में इतने बड़े पैमाने पर ऐसी आपदा का सामना करना पड़ा है.

ग्रीस में भीषण जंगल की आग से अब तक हो चुकी है अब तक 27 लोगों की मौत

Advertisment

समाचार माध्यमों के अनुसार, रिकॉर्ड तापमान और तेज़ हवाओं के कारण, जुलाई महीने में देश के वनों में आग ने गहन रूप धारण किया, जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दो बच्चे भी हैं, जो वहाँ शरण की तलाश में पहुँचे थे.

ग्रीस के पूर्वोत्तर में स्थित डाडिया नामक राष्ट्रीय वन क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने 22 अगस्त को 18 शव बरामद किया, जिनमें से सभी शरण की तलाश करने वाले लोग बताए गए हैं. पिछले गुरूवार को 19वाँ शव बरामद किया गया.

जंगल की आग ने 86 हज़ार से अधिक को किया बेघर
Advertisment

एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2022 के अन्त तक ग्रीस में 86 हज़ार से अधिक शरणार्थियों और शरण की तलाश कर रहे लोगों ने आश्रय लिया हुआ है.

इनमें यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की संख्या लगभग 25 प्रतिशत बताई गई है.

सब कुछ खो दिया’

Advertisment

ग्रीस में यूनीसेफ़ के प्रतिनिधि ग़स्सन ख़लील ने बताया कि बच्चे इस आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. “उन्होंने अपने घर खो दिए हैं, परिवारों की आजीविका ख़त्म हो गई है, और कुछ ने अपना जीवन खो दिया है.”

यूनीसेफ़ के वरिष्ठ अधिकारी ने इस आपदा से प्रभावित हुए और राहत कार्य में जुटे लोगों के प्रति अपनी सम्वेदना प्रकट की है.

अनेक बच्चों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से आग फैलने की वजह से उपजे वायु प्रदूषण के कारण.

Advertisment

यूनीसेफ़, स्थानीय प्रशासन और अन्य मानवीय सहायता साझेदार संगठनों के साथ मिलकर बच्चों और उनके परिजनों को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.

इस क्रम में उनके लिए चिकित्सा आपूर्ति, अति-आवश्यक सामग्री और मनोसामाजिक समर्थन सुनिश्चित किया गया है.

अभूतपूर्व आपदा
Advertisment

समाचार माध्यमों के अनुसार, अगले 48 घंटों में नए सिरे से आग लगने या फिर पहले से ही धधक रही आग के और उग्र हो जाने का जोखिम है.

इन लपटों की वजह से अब तक 155 हज़ार हैक्टेयर वन भूमि, कृषि क्षेत्र और शहरी भूमि बर्बाद हो गए हैं, जोकि आकार में न्यूयॉर्क शहर से दोगुना है.

एक लाख से अधिक लोग जंगल की आग से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 30 हज़ार बच्चे हैं.

Advertisment

यूनीसेफ़ ने बताया कि उत्तरी ग्रीस में आग की लपटें जब एक चिकित्सा केन्द्र तक पहुँच गईं, तो गहन देखभाल कक्ष में भर्ती 11 नवजात शिशुओं को नाव के ज़रिये एक अस्थाई अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(स्रोत: संयुक्त राष्ट्र समाचार)

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Children have lost their homes, their loved ones - and some have also lost their lives to the wildfires in Greece.<br><br>UNICEF is working with partners on the ground to meet the needs of impacted families.<a href="https://t.co/zhiIzEjZ9z">https://t.co/zhiIzEjZ9z</a></p>&mdash; UNICEF (@UNICEF) <a href="https://twitter.com/UNICEF/status/1696592647366885735?ref_src=twsrc%5Etfw">August 29, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Advertisment
सदस्यता लें