इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के खिलाफ चलाए जाना वाला जनसंहार-आईपीएफ
Genocide carried out by Israel against Palestinians - IPF. आज की तारीख में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल का जो हमला है वह इजरायल के आत्मरक्षा के लिए कतई नहीं है।
इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के खिलाफ चलाए जाना वाला जनसंहार-आईपीएफ
Genocide carried out by Israel against Palestinians - IPF
Advertisment
लखनऊ, 23 अक्तूबर 2023. ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (All India People's Front) ने उस जनमत के साथ अपने को जोड़ा है जो यह मानता है कि आज की तारीख में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल का जो हमला है वह इजरायल के आत्मरक्षा के लिए कतई नहीं है।
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव डा. परमानन्द प्रसाद पाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरअसल यह इजरायल के शासकों द्वारा फिलिस्तीनियों के खिलाफ चलाए जाने वाला जनसंहार ही है। संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रासंगिकता इसी में निहित है कि वह बड़े पैमाने पर हो रही नागरिकों की हत्या पर रोक लगाए और वहां पर युद्ध विराम घोषित कराए।
फ्रंट ने कहा है कि इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच में चल रही लड़ाई को यहूदी बनाम मुसलमान के बीच में हो रही लड़ाई के रूप में पेश करना गलत है। दुनिया में ढेर सारे यहूदी फिलिस्तीनियों के विरुद्ध इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की नीति के आलोचक रहे हैं और आज भी उस सरकार की हमलावर नीति की आलोचना करते हैं व पूरे तौर पर युद्ध विराम के पक्षधर हैं।
Advertisment
फ्रंट ने कहा है कि यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि ढ़ेर सारे मुस्लिम देश अंदर से फिलिस्तीनियों के स्वतंत्र राज्य अधिकार के पक्ष में नहीं रहे हैं। यह अलग बात है कि वहां की जनता फिलिस्तीनियों के साथ खड़ी हुई है। जब भी मौका मिला है तो मिस्र और जॉर्डन जैसे देशों ने फिलिस्तीनियों की गाजा और वेस्ट बैंक की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस क्षेत्र में स्थाई शांति और न्याय के लिए यह जरूरी है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के 1948 के प्रस्ताव दो राज्य के सिद्धांत के अनुरूप फिलिस्तीनियों को एक स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्र के बतौर गठित होने दिया जाए और इसराइल अपने द्वारा बनाई गई अवैध कालोनियों को तुरंत वेस्ट बैंक से हटाए।
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने भारत सरकार से अपेक्षा की है कि वह फिलीस्तीन राष्ट्र के समर्थन में भारत के पक्ष को जारी रखेगी और वहां शांति स्थापित करने में अपनी भूमिका दर्ज कराएगी।